तीन रेलसेवाओं का आसलपुर जोबनेर, कनकपुरा और भैसलाना स्टेशनों पर ठहराव

WhatsApp Channel Join Now
तीन रेलसेवाओं का आसलपुर जोबनेर, कनकपुरा और भैसलाना स्टेशनों पर ठहराव


जयपुर, 6 जनवरी (हि.स.)। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जयपुर–मारवाड़, जयपुर–उदयपुर सिटी और फुलेरा–रेवाड़ी रेलसेवाओं का आसलपुर जोबनेर, कनकपुरा एवं भैसलाना स्टेशनों पर ठहराव देने का निर्णय लिया है। यह ठहराव प्रायोगिक आधार पर आगामी आदेशों तक लागू रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 19735 जयपुर–मारवाड़ रेलसेवा 8 जनवरी से आसलपुर जोबनेर स्टेशन पर सुबह 6.03 बजे आगमन और 6.05 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19736 मारवाड़–जयपुर रेलसेवा 8 जनवरी से आसलपुर जोबनेर स्टेशन पर रात 9.18 बजे आगमन और 9.20 बजे प्रस्थान करेगी। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 09721 जयपुर–उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा 8 जनवरी से कनकपुरा स्टेशन पर सुबह 6.27 बजे आगमन और 6.29 बजे प्रस्थान करेगी। वहीं गाड़ी संख्या 09722 उदयपुर सिटी–जयपुर रेलसेवा 8 जनवरी से कनकपुरा स्टेशन पर रात 9.42 बजे आगमन और 9.44 बजे प्रस्थान करेगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 19621 फुलेरा–रेवाड़ी रेलसेवा 8 जनवरी से भैसलाना स्टेशन पर सुबह 3.05 बजे आगमन और 3.06 बजे प्रस्थान करेगी। इन ठहरावों से संबंधित स्टेशनों और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story