डॉ. पंकज कुमार जोशी आर्मेनिया में देंगे व्याख्यान

WhatsApp Channel Join Now
डॉ. पंकज कुमार जोशी आर्मेनिया में देंगे व्याख्यान


बीकानेर, 18 जनवरी (हि.स.)। बीकानेर के डॉ. पंकज कुमार जोशी को येरेवन मेडिकल स्टेट यूनिवर्सिटी, आर्मेनिया द्वारा आयोजित 'इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन फंक्शनल फूड' विषय पर आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया है।

डॉ. जोशी द्वारा कांफ्रेंस में एम्बलिका (आंवला) और एलोवेरा जैसे पौधों के औषधीय गुणों और उनके चिकित्सीय महत्त्व पर चर्चा करेंगे। यह विषय वर्तमान समय में स्वास्थ्य और कल्याण के क्षेत्र में अत्यधिक प्रासंगिक है। जोशी इससे पहले भी कई अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर विभिन्न विषयों पर अपनी बात रख चुके हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

Share this story