डिब्बे पटरी से उतरने के कारण नहीं चली लालगढ़-जैसलमेर ट्रेन
बीकानेर, 1 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल के लालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास ही वाशिंग लाइन में जाते हुए एक ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना के वक्त ट्रेन खाली थी, ऐसे में किसी तरह का हादसा नहीं हुआ। डिब्बों का हटाने का काम पूरा हो गया है लेकिन पटरियों को नए सिरे से लगाने के साथ ही उसकी टेस्टिंग के बाद ही रूट फिर से शुरू हो सकेगा। ऐसे में शुक्रवार को लालगढ़ से जैसलमेर के बीच रेल रद्द कर दी गई।
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार गाड़ी संख्या 14707, बीकानेर- दादर शुक्रवार को निर्धारित समय 08:30 बजे के स्थान पर 09:30 बजे रवाना करने का समय तय किया गया वहीं गाड़ी संख्या 14704 , लालगढ़-जैसलमेर शुक्रवार को रद्द कर दी गयी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 12467 जैसलमेर-जयपुर रेल सेवा दो दिसम्बर को जैसलमेर के स्थान पर बीकानेर से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा जैसलमेर-बीकानेर स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। जिस समय ये गाड़ी वाशिंग लाइन में जा रही थी, उसी समय डिरेल हो गई। दो डिब्बे उखड़कर बाहर आ गए। तेज धमाके के कारण रेलकर्मियों को तुरंत घटना की जानकारी मिल गई। पहले आसपास के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बाद में आला रेल अधिकारी भी मौके पर आए। उधर इसके बाद ट्रेन संख्या 22982 कोटा सुपर फास्ट के बीकानेर लालगढ़ स्टेशन पहुंचने का समय 10.21 है जो करीब साढ़े बारह बजे पहुंची। जयपुर और कोटा जाने वाले यात्रियों को करीब दो घंटे तक इंतजार करना पड़ा।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।