ट्रांसपोर्ट एवं ऑटो मोबाइल मार्केट नगर योजना की निकाली लॉटरी

WhatsApp Channel Join Now
ट्रांसपोर्ट एवं ऑटो मोबाइल मार्केट नगर योजना की निकाली लॉटरी


विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल के आतिथ्य में कम्प्यूटर के माध्यम से निकाली

जोधपुर, 3 जनवरी (हि.स.)। जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा शनिवार को दोपहर मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर (एमआईसी) में नवीन ट्रांसपोर्ट एवं ऑटोमोबाइल मार्केट नगर योजना मोगड़ा पाली रोड की लॉटरी निकाली गई। इस नवीन योजना की लॉटरी संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल के आतिथ्य में कम्प्यूटर के माध्यम से निकाली। इस दौरान संभागीय आयुक्त और जेडीए की कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. प्रतिभा सिंह भी मौजूद रही।

इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार वर्ष 2030 तक राजस्थान की अर्थव्यवस्था को 350 बिलियन डॉलर बनाने के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेन्ट समिट में 35 लाख करोड़ रुपए के एमओयू हुए, जिसमें से 8 लाख करोड़ रुपये से अधिक के एमओयू धरातल पर उतर चुके है।

पटेल ने कहा कि दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे को भारतमाला से जोडऩे के डीपीआर का निर्माण किया जा रहा हैं। ऑटोमोबाइल नगर जोधपुर-पाली-मारवाड़ औद्योगिक क्षेत्र पर अवस्थित होने के कारण राजस्थान का सर्वश्रेष्ठ ऑटोमोबाइल हब बनकर उभरेगा। कार्यक्रम में जेडीए सचिव चंचल वर्मा, उपायुक्त जोन- 2 मुकेश बारेठ, निदेशक (विधि) अरविंद राजपुरोहित, निदेशक (वित्त) मंजीत चारण, जिला कलक्टर प्रतिनिधि अंतुश्री पूनिया, उपायुक्त अदिति पुरोहित सहित प्रतिभागी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

जेडीए सचिव चंचल वर्मा ने बताया कि ट्रांसपोर्ट एवं ऑटोमोबाइल मार्केट नगर योजना मोगड़ा पाली रोड के लॉटरी योग्य 1426 भूखण्डों के लिए 1262 आवेदकों के आवेदन पत्र कम्प्यूटराइज लॉटरी प्रणाली में शामिल करने योग्य पाए गए थे।

उपायुक्त जोन-02 मुकेश बारेठ ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा आवंटन योग्य सामान्य भूखंड 1426 में ट्रांसपोर्ट नगर हेतु कुल 607 भूखण्ड, ऑटोमोबाइल नगर हेतु कुल 504 भूखण्ड एवं इनफोर्मल मार्केट हेतु कुल 315 भूखण्ड प्रस्तावित है। आवेदकों द्वारा लॉटरी के पश्चात सफल आवंटियों की सूची जेडीए की वेबसाईट पर ऑनलाइन देखी जा सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story