जोन उपायुक्तों एवं जोन ओआईसी टीम उतरी फील्ड पर, किया सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
जोन उपायुक्तों एवं जोन ओआईसी टीम उतरी फील्ड पर, किया सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण


जयपुर, 12 सितंबर (हि.स.)। नगर निगम ग्रेटर में गुरुवार को सभी जोन उपायुक्तों एवं जोन ओआईसी ने गुरूवार सुबह 7 बजे से 11 बजे तक अपने-अपने जोन की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। सभी जोन उपायुक्त एवं जोन ओआईसी ने हाजरीगाहों पर जाकर हाजिरी रजिस्टर का औचक निरीक्षण किया। जिसके तहत इस बार के निरीक्षण के दौरान हाजिरी संतुष्टीजनक पाई गई।

अतिरिक्त आयुक्त सीमा कुमार ने झोटवाड़ा जोन के विभिन्न स्थानों की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त कमलेश मीणा भी मौजूद रहे। अतिरिक्त आयुक्त ने वार्ड नंबर 61, 57, 44, 52, 64 की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही गांधी पथ पर डाली जा रही सीवरेज लाइन के कार्य को भी जांचा। वार्ड नंबर 64 में हाजरीगाह पर हाजिरी रजिस्टर चैक किया। इसके साथ ही खुले में कचरा डालने वाले आमजन को ऐसा ना करने की समझाइश की गई आस-पास के दुकानों द्वारा खुले में गंदगी डाले जाने पर मौके पर ही नोटिस भी जारी किया। इसके साथ ही उपायुक्त को सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग के निर्देश भी दिए।

उपायुक्त राजस्व प्रथम जनार्दन शर्मा ने सांगानेर जोन के वार्ड नंबर 94 खटीकों की थाल, वार्ड नंबर 110 बालाजी तिराहा, सांगानेर स्टेडियम रोड़, खटीकों का मोहल्ला आदि सहित विभिन्न स्थानों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। हाजरीगाहों पर जाकर हाजिरी रजिस्टर का निरीक्षण किया।

जगतपुरा जोन उपायुक्त श्रीमती रेखा मीणा ने वार्ड नंबी 106, 111, 113, 115 की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। वार्ड नंबर 113 में स्थित कच्ची बस्ती में कर्मचारियों को निरन्तर सफाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आमजन को खुले में कचरा ना डालने की भी समझाइश की इसके साथ ही जो लोग खुले में कचरा डाल रहे थे उनसे मौके पर ही कचरा उठवाया गया।

मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रश्मि कांकरिया ने मालवीय नगर जोन के वार्ड नंबर 125, 129 की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया।

मानसरोवर जोन उपायुक्त कविता चौधरी ने वीटी रोड़, शिप्रा पथ, वंदे भारत पार्क, सिटी पार्क सहित विभिन्न स्थानों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इसके साथ ही हाजरीगाहों पर जाकर हाजरी रजिस्टर भी चैक किया। सफाई कर्मचारियों की हाजिरी संतुष्टीजनक पायी गयी।

निरीक्षण के दौरान सभी जोन उपायुक्तों एवं जोन ओआईसी ने सफाई कर्मचारियों की हाजरी, ओपन कचरा डिपो की स्थिति, वार्ड में बैकलेन की स्थिति, दुकानों के बाहर हरे व नीले रंग के डस्टबिन की स्थिति, अवैध बैनर, पोस्टर, निर्माणाधीन भवनों पर ग्रीन पर्दे लगे हुए है या नहीं, सीएनडी वेस्ट आदि का औचक निरीक्षण किया तथा कमियां पाई जाने पर तत्काल रूप से उन्हें सुधारने के निर्देश दिए गए।

उपायुक्त मनोज कुमार वर्मा मुरलीपुरा जोन, उपायुक्त जनार्दन शर्मा सांगानेर जोन, उपायुक्त कविता चौधरी विद्याधर नगर जोन, अधीक्षण अभियंता नितिन शर्मा मानसरोवर जोन, अधिशाषी अभियन्ता प्रशान्त करहेलिया को जगतपुरा जोन के सफाई निरीक्षण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story