जोधपुर रिफ 2024 : जसवंत थड़ा में बही भक्ति की बयार

WhatsApp Channel Join Now
जोधपुर रिफ 2024 : जसवंत थड़ा में बही भक्ति की बयार


जोधपुर, 17 अक्टूबर (हि.स.)। राजस्थान इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल (जोधपुर रिफ) के 17वां संस्करण के दूसरे दिन गुरुवार को भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। सुबह किरण की पहली भोर के साथ ये कार्यक्रम शुरू हो गए।

जोधपुर रिफ महोत्सव के निदेशक दिव्य भाटिया ने बताया कि फेस्टिवल के दूसरे दिन आज सुबह जसवन्त थड़ा पर रिफ डान के तहत मेघवाल कलाकारों किशनराम, ओमाराम व भोमाराम मेघवाल व मांगणियार समुदाय के कलाकारों जलाल बरकत मांगणियार द्वारा प्रस्तुति दी गई। उन्होंने यहां भजन सहित अन्य कलाओं का प्रदर्शन किया। इसके बाद फोर्ट फेस्टिविटीज के तहत मेहरानगढ़ म्यूजियम में राजस्थान की विशिष्ट मूल परम्पराओं को प्रतिबिंबित करने वाले विभिन्न पारम्परिक नृत्यों की प्रस्तुति दी गई। यहां लोक कलाकारों ने मुख्यत: चंग नृत्य, तेरह ताली नृत्य, कालबेरिया नृत्य, खड़ी नृत्य, लंगा किड्ज ढोल थाली की प्रस्तुति दी।

इसके साथ ही चौखेलाव बाग में इन रेजिडेंस प्रथम में राजस्थानी लोक कलाकार माएवा सपेरा, ममता सपेरा, प्रेम डांगी, हनीफा मांगणियार व कमला भट्ट ने मैं जो करती हूं वह क्यों करती हूं पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सायंकालीन सत्र में शाम 5.45 से 7 बजे तक लिविंग लिजेंड के तहत धन्ना भींया छतरी पर मेहरद्दीन लंगा, इदु खान लंगा व एकलास खान लंगा का गायन, सांय 7.30 से मध्य रात्रि तक मूडी रिफ्स के तहत देसी कलाकारों मांगणियार ऑफ मारवाड़ बरकत खान छत्तनगढ़, बरकत खान म्याजलार, हकीम खान किसोला, मुल्तान खान डेडारिया, घेवर खान, दारे खान, फिरोज खान व देवू खान की प्रस्तुतियां, विदेशी कलाकार एली मिलर मबोंगौ, देबू खान खरताल, विदेषी कलाकार गाबा द्वारा टेलस ऑफ योइकर व बरनाली चटोप्पाध्याय द्वारा अमीर खुसरो पर आधारित कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story