जैन महासभा का कैलेंडर जारी कर बाेले आई जी शर्मा, रचनात्मक जिम्मेदारी के साथ महिलाओं को दें समान अवसर

WhatsApp Channel Join Now
जैन महासभा का कैलेंडर जारी कर बाेले आई जी शर्मा, रचनात्मक जिम्मेदारी के साथ महिलाओं को दें समान अवसर


बीकानेर, 29 दिसंबर (हि.स.)। जैन महासभा बीकानेर द्वारा नव वर्ष के अवसर पर जारी किए गए विशेष कैलेंडर के विमोचन समारोह में मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक हेमंत शर्मा ने कहा कि समाज तभी मजबूत बनता है जब महिलाओं को समान अवसर और रचनात्मक जिम्मेदारी दी जाती है। उन्होंने कहा कि आज समाज के कैलेंडर विमोचन अवसर पर महिलाओं की अच्छी भागीदारी देखकर उन्हें संतोष हुआ। आईजी शर्मा ने कहा कि उन्होंने स्वयं बीकानेर के अधिकतर स्थानों पर महिला अधिकारियों की भागीदारी को सुनिश्चित किया है, ताकि प्रशासन और समाज दोनों में संतुलन बना रहे।

समारोह में आईजी शर्मा ने जैन महासभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कन्हैया लाल बोथरा को उनके निर्वाचन पर बधाई दी। शर्मा ने कहा कि महासभा शिक्षा, छात्रवृत्ति और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में जिस प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है, वह समाज में सकारात्मक बदलाव लाने वाला है। उन्होंने महिलाओं के उत्थान के लिए किए जा रहे प्रयासों को विशेष पुण्य का कार्य बताया और समाज के हर स्तर पर महिलाओं को आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यक्रम के दौरान जैन महासभा का वार्षिक कैलेंडर जारी किया गया, जिसमें जैन समाज के प्रमुख पर्व, वीर निर्वाण दिवस, विक्रम संवत तथा भारतीय त्योहारों का तारीखों के साथ उल्लेख किया गया है। कैलेंडर में जैन महा सभा के सामाजिक समानता प्रकल्प ‘21 व्यंजन सीमा अभियान’ को भी प्रमुखता दी गई है, जिसके तहत जैन समाज से आग्रह किया गया है कि जन्म, विवाह और गृह प्रवेश जैसे अवसरों पर 21 से अधिक व्यंजन न बनाए जाएं और न परोसे जाएं, ताकि सामाजिक समरूपता और सादगी को बढ़ावा मिल सके।

समारोह में विजय कोचर, विनोद बापना, सुरेंद्र बधानी, जतन दुग्गड, पूर्व अध्यक्ष जयचंद लाल डागा, सीए इंदरमल सुराना, चंपकमल सुराणा, मनीष बाफना, दिलीप कातेला और हेमंत कातेला सहित अनेक गणमान्यजन सहित विशेष आमंत्रित डी पी पचीसिया उपस्थित रहे। महिलाओं की उपस्थिति में चंदू भूरा, सविता फलोदिया सहित अन्य महिलाएं मौजूद रहीं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

Share this story