जेएनवीयू के एनसीसी कैडेट लेखराज का गणतंत्र दिवस शिविर में चयन

WhatsApp Channel Join Now
जेएनवीयू के एनसीसी कैडेट लेखराज का गणतंत्र दिवस शिविर में चयन


जोधपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के एनसीसी 6 राज बटालियन के कैडेट लेखराज सिंह का गणतंत्र दिवस शिविर 2026 दिल्ली में चयन हुआ है। लेखराज सिंह आरडीसी दिल्ली में कल्चरल इवेंट में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।

मूलत: बाड़मेर की शिव तहसील के रासारा तला के लेखराज जोधपुर शहर के फि़ल्म व थिएटर से जुड़े चर्चित समूह चाबियन ग्रुप के संस्थापक सदस्य है।

उनकी इस उपलब्धि पर पुलकित सिंह, अब्दुल्लाह कुरैशी, अशोक ढाका, जय सिंह चौहान, साक्षी राजपुरोहित व स्वरूप जोशी सहित सभी मित्रों ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनका राष्ट्रीय स्तर पर चयन होना गर्व की बात है, इन्होंने कई स्तर की प्रतियोगिताओ को जीत कर अपनी मेहनत से ये मुकाम हासिल किया है। जिसकी बदौलत देश की राजधानी में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story