जेएनवी विश्वविद्यालय में पीजी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं बुधवार से

WhatsApp Channel Join Now
जेएनवी विश्वविद्यालय में पीजी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं बुधवार से


जोधपुर, 17 सितंबर (हि.स.)। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर एवं संभाग के जोधपुर, फलोदी, पाली, जालोर, सांचौर, बाड़मेर, बालोतरा और जैसलमेर जिलों के सबद्ध सभी महाविद्यालयों के स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 18 सितबर से शुरू हो रही हैं।

परीक्षा में नियमित और स्वयंपाठी दोनों ही विद्यार्थी बैठेंगे। एमएससी और एमए द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 18 सितबर और एमकॉम द्वितीय सेस्टर की परीक्षा 24 सितबर से शुरू होगी। एमपीएड द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 23 सितबर से शुरू होंगी। परीक्षाओं के प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story