जाेधपुर में हिंदू सम्मेलन 18 से

WhatsApp Channel Join Now
जाेधपुर में हिंदू सम्मेलन 18 से


जोधपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शहर की 145 बस्तियों में हिंदू सम्मेलन का आयोजन करेगा। हिंदू समाज के लोगों को एक मंच पर लाने के उद्देश्य से 18 जनवरी से 10 फरवरी तक चलने वाले इस कार्यक्रम में आरएसएस के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल भी सम्मिलित होंगे।

आयोजन में हिंदू समाज की सभी जाति व वर्ग की ओर से सभी 145 बस्तियों में शोभायात्रा, वाहन रैली और विचार गोष्ठी के माध्यम से सम्मेलन किए जाएंगे। आरएसएस के महानगर प्रचारक हार्दिक के अनुसार 10 फरवरी तक यह आयोजन महानगर कार्यवाह शरद जांगिड़ के नेतृत्व में बस्तीवार होंगे। इस अवसर पर आरएसएस के कई वरिष्ठजन भी इन आयोजनों में सम्मिलित होंगे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है। इसकी कार्य योजना के लिए आरएसएस ने इसका शुभारंभ विजयादशमी उत्सव के रूप में गत वर्ष 2 से 12 अक्टूबर तक मनाकर किया। एक से 16 नवंबर तक व्यापक गृह संपर्क की हिंदू विचारधारा और कुटुंब से जुड़े रहने पर बस्तीवार बैठकें व प्रचार किया गया। सात से 14 दिसंबर तक प्रमुख जन गोष्ठी हुई। हिंदू सम्मेलन के बाद 22 फरवरी से 1 मार्च तक सद्भाव बैठकों का आयोजन होगा। 11 से 19 जुलाई तक बाल शिविर और 9 से 23 अगस्त तक युवाओं के शिविर के बाद 27 सितंबर से 4 अक्टूबर तक अधिकतम शाखा स्थान का आयोजन होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story