जाेधपुर में डाॅक्टरों के साथ नर्सिंगकर्मियों व विद्यार्थियों ने भी जताया रोष, काली पट्टी बांधी

WhatsApp Channel Join Now
जाेधपुर में डाॅक्टरों के साथ नर्सिंगकर्मियों व विद्यार्थियों ने भी जताया रोष, काली पट्टी बांधी


जोधपुर, 17 अगस्त (हि.स.)। कोलकाता में महिला रेजिडेंट डॉक्टर एवं उत्तराखंड में महिला नर्सिंग अधिकारी के साथ दुष्कर्म व निर्मम हत्या को लेकर अब पूरे शहर में विरोध तेज हो गया है। पिछले पांच दिन से जहां रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर चल रहे थे वहीं अब उन्हें वरिष्ठ चिकित्सकों व निजी अस्पतालों के डॉक्टरों सहित नर्सिंगकर्मियों व विद्यार्थियों ने भी समर्थन दिया है। इस मामले को लेकर आज अस्पतालों में डॉक्टर हड़ताल पर रहे। इस कारण यहां ओपीडी खाली रही। हालांकि इमरजेंसी सेवाएं सुचारू रही। वहीं नर्सिंग कर्मियों व फार्मासिस्टों ने भी काली पट्टी बांधकर काम किया।

सेंट्रल प्रोटेक्शन बिल की मांग को लेकर रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल अब और ज्यादा तेज हो गई है। शनिवार सुबह से रेजिडेंट डॉक्टरों ने 24 घंटे के लिए इमरजेंसी और आईसीयू में काम करना छोड़ दिया। रेजिडेंट आउटडोर वार्ड में ड्यूटी का कार्य बहिष्कार पहले से कर चुके है। रेजिडेंट डॉक्टरों के हड़ताल पर चले जाने से एमडीएम हॉस्पिटल, एम्स, महात्मा गांधी हॉस्पिटल व उम्मेद हॉस्पिटल में प्लान किए गए करीब दो सौ से अधिक ऑपरेशन को टाल दिया गया है। हॉस्पिटल में भर्ती व इमरजेंसी में आने वाले मरीजों की जिम्मेदारी सीनियर रेजिडेंट, सहायक आचार्य, वरिष्ठ आचार्य और सहआचार्य पर आ गई।

संविदा कर्मी भी हड़ताल पर

रेजिडेंट डॉक्टरों की इस हड़ताल का चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े सभी कर्मचारी किसी न किसी तरह से सपोर्ट कर रहे है। शनिवार को सभी हॉस्पिटल के नर्सिंग स्टॉफ ने रेजिडेंट की हड़ताल का समर्थन करते हुए काली पट्टी बांधकर विरोध किया। वहीं हॉस्पिटल में लगे सभी संविदा कर्मी रेजिडेंट की सपोर्ट में हड़ताल पर रहे।

नर्सेंज ने काली पट्टी बांधी

कोलकाता और उत्तराखंड में हुए दुष्कर्म और मर्डर की घटना को लेकर आज राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जोधपुर शहर के दोनो गुटों ने सयुंक रूप से काली पटी बांध कर कार्य किया। दोनो गुटों के जिलाध्यक्ष जगदीश जाट और विजेंद्र सिंह मेड़तिया ने संयुक्त रूप से जोधपुर शहर के अस्पतालों में काली पटी बांध कार्य करने का आह्वान किया जिस पर पूरे जोधपुर के समस्त चिकित्सालय में नर्सेज ने कार्य करते हुए विरोध दर्ज किया। जिला अध्यक्ष जगदीश जाट व विजेंद्र सिंह मेड़तिया ने बताया कि ने बताया कि कोलकाता में ट्रेनी महिला चिकित्सक एवं उत्तराखंड में महिला नर्सिंग अधिकारी के साथ दुष्कर्म और उसके बाद निर्मम हत्या ने सबको झकझोर दिया है। दरिंदो की शीघ्र गिरफ्तारी और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने तथा कार्य स्थल पर सब की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करवाए जाने की मांग को लेकर राजस्थान नर्सेंज एसोसिएशन जोधपुर ने चिकित्सक आंदोलन को समर्थन देते हुए काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया तथा आंदोलन का समर्थन किया।

सभा करके दी श्रद्धांजलि

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड 16 सेक्टर स्थित सरकारी अस्पताल में महिला रेजिडेंट डॉक्टर की स्मृति में भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें डॉक्टरों, नर्सों और स्टाफ ने एकजुट होकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। सभी ने काली पट्टी धारण करके प्रशासन के खिलाफ रोष प्रकट प्रकट किया और जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की मांग की। अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर नरसिंह माथुर के नेतृत्व में सभी ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

केएन कॉलेज में भी प्रदर्शन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की कमला नेहरु महिला महाविद्यालय इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या करने को लेकर प्रदर्शन किया गया। एबीवीपी की कार्यकर्ताओं ने केएन कॉलेज के बाहर नारेबाजी का प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी व महिला सुरक्षा की मांग की।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story