जातरूओं से भरी पिकअप पलटी, 20 से अधिक घायल

WhatsApp Channel Join Now
जातरूओं से भरी पिकअप पलटी, 20 से अधिक घायल


जोधपुर, 16 सितम्बर (हि.स.)। ग्रामीण क्षेत्र के ओसियां के निकटवर्ती भारतमाला प्रोजेक्ट पर एक पिकअप पलटने से करीब बीस से अधिक लोग घायल हो गए। गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है। हादसा संभवत: चालक को अचानक झपकी आने की वजह से हुआ जिससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और पिकअप पलटी खा गई। हादसे का शिकार हुए लोग रामदेवरा दर्शन कर लौट रहे थे।

जानकारी के अनुसार साेमवार दोपहर करीब बारह बजे ये हादसा हुआ। बीकानेर के रहने वाले परिवार के लोग पिकअप में सवार होकर रामदेवरा गए थे। यहां से वापस बीकानेर की तरफ लौट रहे थे। तभी सिरमंडी के निकट भारतमाला प्रोजेक्ट पर पिकअप पलटी खा गई। हादसे में पिकअप सवार बीस से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से नजदीक के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर कर दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story