जयपुर स्थापना दिवस: खूबसूरती देखेगे जयपुर हेरिटेज फोटो एग्जीबिशन में
जयपुर, 13 अक्टूबर (हि.स.)। जयपुर स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राजस्थान फोटो फेस्टिवल के तहत जयपुर हेरिटेज फोटो एग्जिबिशन का तीसरा सीजन आयोजन 17 नवंबर से होटल आईटीसी राजपूताना की वेलकम आर्ट गैलेरी में भव्य एग्जिबिशन आयोजित होने जा रही हे।एग्जीबिशन 17 से 20 नवम्बर तक जयपुरवासी देख सकते हे।
एग्जीबिशन में पुराने और नए जयपुर की तस्वीरे देख सकते हे।तस्वीरों में जयपुर के हेरिटेज मॉन्यूमेंट,वॉल,सिटी,मंदिर,फेस्टिवल,शहर की पुरानी,गलियां,कल्चर की बेहद खूबसूरत तस्वीरे देखने को मिलेगी। एक ही मंच के माध्यम से फोटोग्रारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का सुनहरा अवसर होगा। एग्जीबिशन में कई विंटेज कैमरा का डिस्प्ले भी रखे गए है।एग्जीबिशन में सिर्फ जयपुर की ही तस्वीरों को डिसप्ले किया जायेगा। पुरानी ब्लैक एंड वाइट तस्वीरे और नए जयपुर की तस्वीरों देख सकते है। एग्जीबिशन में सभी फोटोग्राफर और मोबाइल फोटोग्राफर भी पार्टिसिपेट कर सकते हैं।
संरक्षक रेणुका कुमावत ने बताया की जयपुर स्थापना दिवस पर जयपुर के कल्चर को सभी तक पहुंचाना और दिखाना हे इस एग्जीबिशन का उद्देश्य है, जयपुर की विरासत देश विदेश में काफी जानी जाती है, इसलिए आज के यूथ और आम लोगों तक जयपुर की खूबसूरत सुंदर तस्वीरों के जरिए दिखाया जाए और जयपुर के टूरिज्म को प्रमोट किया जाए। 30 नवंबर तक फोटो की एंट्री ली जा रही हे। जयपुर की तस्वीरें भेज सकते है। इस एग्जीबिशन को देखने के लिए सभी की एंट्री निशुल्क है, जिससे अधिक से अधिक लोग खूबसूरत जयपुर को एक ही जगह तस्वीरों के जरिए देख पाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।