जयपुर साइक्लोथॉन का यूज़ हार्ट फॉर एक्शन थीम के साथ शुभारंभ

WhatsApp Channel Join Now
जयपुर साइक्लोथॉन का यूज़ हार्ट फॉर एक्शन थीम के साथ शुभारंभ


जयपुर, 18 सितंबर (हि.स.)। जयपुर सांसद मंजू शर्मा ने यूज़ हार्ट फॉर एक्शन थीम की घोषणा के साथ बुधवार को एयू जयपुर साइक्लोथॉन का आधिकारिक शुभारंभ किया। इस आयोजन का उद्देश्य हार्ट हेल्थ के प्रति जागरुकता को बढ़ावा देना है। वर्ल्ड हार्ट डे के अवसर पर आयोजित होने वाला छठा एयू जयपुर साइक्लोथॉन जयपुर रनर्स क्लब, रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 और संस्कृति युवा संस्था द्वारा एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और इटरनल हॉस्पिटल के सहयोग से 29 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट (आईआईइएमआर) की प्रमुख भूमिका रहेगी। शुभारंभ के अवसर पर आयोजनकर्ता मुकेश मिश्रा, जयपुर रनर्स क्लब की जॉइंट सेक्रेटरी भावना पारिक, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर शिवा गौड़, प्रिया मिश्रा और मनोज शर्मा भी उपस्थित रहे। सांसद मंजू शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि इस साइक्लोथॉन का उद्देश्य केवल फिटनेस को बढ़ावा देना नहीं है, बल्कि हमारे दिलों के प्रति जागरूकता भी बढ़ाना है। यह पहल हार्ट हेल्थ, स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करने और फिटनेस के माध्यम से सामुदायिक भावना को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमें एक स्वस्थ और सक्रिय जीवन जीने के लिए प्रेरित करना इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है।

एयू जयपुर साइक्लोथॉन में विभिन्न श्रेणियों की साइक्लिंग इवेंट्स शामिल की गई हैं। इस आयोजन का उद्देश्य नियमित साइक्लिंग और शारीरिक गतिविधि को बढ़ावा देना है, जिससे व्यक्तिगत स्वास्थ्य और सामुदायिक भलाई पर सकारात्मक प्रभाव डाला जा सके। यह आयोजन हार्ट हेल्थ की दिशा में एक नई ऊर्जा का संचार करेगा। बता दे कि रविवार को हार्ट हेल्थ और एयू जयपुर साइक्लोथॉन को प्रमोट किया गया। जयपुर के मानसरोवर सिटी पार्क में जयपुर रनर्स क्लब की ओर से मासिक दौड़ और साइकिल राइड का आयोजन किया गया।

एयू जयपुर साइक्लोथॉन के आयोजक मुकेश मिश्रा ने बताया कि एयू जयपुर साइक्लोथॉन में विभिन्न कैटेगरी की राइड्स होंगी, जिनमें 2 किलोमीटर की जूनियर राइड, 5 किलोमीटर की जॉय राइड, 10 किलोमीटर की फन राइड, 25 किलोमीटर की फिट राइड, 50 किलोमीटर की टाइगर जगजीत सिंह मेमोरियल राइड, और 100 किलोमीटर की डी जयपुर राइड शामिल हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story