जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में 500 से अधिक साहित्यकार होंगे शामिल

WhatsApp Channel Join Now
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में 500 से अधिक साहित्यकार होंगे शामिल


जयपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। दुनिया के सबसे बड़े साहित्यिक महोत्सवों में शुमार जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ) का आगाज 15 जनवरी से होटल क्लार्क्स आमेर में होगा। पांच दिन तक चलने वाले इस महोत्सव में देश–विदेश से 500 से अधिक साहित्यकार, विचारक और विशिष्ट हस्तियां शिरकत करेंगी।

महोत्सव में जावेद अख्तर, टिम बर्नर्स-ली, किरण देसाई, एस्तेर डुफ्लो, सुधा मूर्ति, विश्वनाथन आनंद और गौर गोपाल दास सहित कई नामचीन शख्सियत विभिन्न सत्रों में भाग लेंगी। टेक्नोलॉजी, साहित्य, राजनीति, खेल, इतिहास और सिनेमा जैसे विषयों पर संवाद होंगे। बांग्लादेश और वेनेजुएला में हाल की घटनाओं पर भी चर्चा प्रस्तावित है।

वहीं आयोजकों ने दर्शकों की सुविधा के लिए इस बार भी विभिन्न श्रेणियों में रजिस्ट्रेशन विकल्प रखे हैं। छात्र, आम दर्शक, म्यूजिक प्रेमी और पब्लिशिंग इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए अलग-अलग एंट्री विकल्प उपलब्ध होंगे।

इसके अलावा संगीत प्रेमियों के लिए जयपुर म्यूजिक स्टेज इस बार भी खास आकर्षण रहेगा। इसकी एंट्री 499 रुपए प्रतिदिन से शुरू होगी। यहां देश-विदेश के नामी और उभरते कलाकार विविध संगीत शैलियों की प्रस्तुतियां देंगे। जो दर्शक जयपुर नहीं आ सकेंगे,उनके लिए वेदांता द्वारा प्रस्तुत वर्चुअल सेशंस पूरी तरह निःशुल्क रहेंगे। इसके जरिए दुनिया भर के दर्शक जेएलएफ के विचार-विमर्श और संवादों से जुड़ सकेंगे। पांच दिन तक साहित्य, विचार और संगीत के इस संगम में जयपुर एक बार फिर वैश्विक सांस्कृतिक राजधानी के रूप में नजर आएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story