जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 15 जनवरी से:विश्व विख्यात लेखक और कलाकार होंगे एक मंच पर

WhatsApp Channel Join Now
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 15 जनवरी से:विश्व विख्यात लेखक और कलाकार होंगे एक मंच पर


जयपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। वेदांता द्वारा प्रस्तुत, दुनिया के सबसे बड़े साहित्यिक आयोजनों में गिने जाने वाले जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ) 2026 का 19वां संस्करण 15 से 19 जनवरी के बीच जयपुर के होटल क्लार्क्स आमेर में आयोजित होगा। टीमवर्क आर्ट्स द्वारा निर्मित यह फ़ेस्टिवल साहित्य, विचार और संवाद के लिए वैश्विक मंच प्रदान करता है, जिसमें विभिन्न देशों, पीढ़ियों और विधाओं के प्रतिष्ठित लेखक, विचारक, कलाकार और बुद्धिजीवी शामिल होंगे।

इस वर्ष का आयोजन हिंदी और राजस्थानी साहित्य, क्षेत्रीय सांस्कृतिक परंपराओं और संगीत परंपराओं पर केंद्रित रहेगा। प्रमुख वक्ताओं में जावेद अख़्तर, वीर दास, सुधा मूर्ति, विश्वनाथन आनंद, टिम बर्नर्स-ली, शिखर धवन, किरण देसाई, रिचर्ड फ़्लैनगन सहित अनेक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय हस्तियां शामिल होंगी।

फेस्टिवल में महाकवि कन्हैयालाल सेठिया काव्य पुरस्कार 2026 का सम्मान भी प्रदान किया जाएगा। इसे नमिता गोखले, सुकृता पॉल कुमार, रंजीत होस्कोटे और सिद्धार्थ सेठिया की जूरी द्वारा निर्धारित किया गया है। पुरस्कार समारोह 17 जनवरी को आयोजित होगा, जिसमें विजेता को प्रशस्ति-पत्र और एक लाख रुपये की राशि दी जाएगी।

सांस्कृतिक विस्तार के तहत जयपुर म्यूज़िक स्टेज पर राजस्थान और भारत की विभिन्न संगीत परंपराओं का प्रदर्शन किया जाएगा। मॉर्निंग म्यूजिक, शास्त्रीय और लोक संगीत समूहों के साथ विविध प्रस्तुतियों का आयोजन किया जाएगा। फेस्टिवल के आर्थिक और सांस्कृतिक प्रभाव भी महत्वपूर्ण है, जिसमें लगभग 2000 स्थानीय पेशेवर, 60 से अधिक फूड स्टॉल और स्थानीय शिल्प समूह शामिल होंगे। इसके साथ ही जयपुर बुकमार्क 2026, प्रकाशन और भाषा पर केंद्रित सम्मेलन, मराठी भाषा और नई कहानी कहने की तकनीकों पर चर्चा करेगा।

टीमवर्क आर्ट्स के प्रबंध निदेशक संजॉय के. रॉय ने कहा कि फ़ेस्टिवल विचारों और संवाद का संगम स्थल है, जबकि होटल क्लार्क्स आमेर के प्रबंध निदेशक अपूर्व कुमार ने इसकी मेजबानी को गर्व की बात बताया। फेस्टिवल सुलभता और समावेशन के प्रति प्रतिबद्ध रहेगा और सांकेतिक भाषा में व्याख्या सत्र भी आयोजित होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story