जयपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में संचालित कोचिंग संस्थानों के सुरक्षा मानकों की हुई सघन जांच

WhatsApp Channel Join Now
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में संचालित कोचिंग संस्थानों के सुरक्षा मानकों की हुई सघन जांच


जयपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में संचालित कोचिंग संस्थानों के सुरक्षा मानकों की हुई सघन जांच


जयपुर, 31 जुलाई (हि.स.)। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के निर्देशानुसार जयपुर शहर में संचालित कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा मानकों की जयपुर पुलिस द्वारा सघन जांच की गई। पुलिस की ओर से सभी कोचिंग संस्थानों को सख्त निर्देश दिये कि सुरक्षा मानकों में किसी प्रकार की लापरवाही एवं कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में संचालित कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा मानकों की जांच के लिए सभी थाना अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे कि शहर में संचालित कोचिंग संस्थानों द्वारा अपने कोचिंग भवन के बिल्डिंग व बेसमेंट एवं अग्निशमन सुरक्षा संबंधित एवं नियमानुसार संबंधित सरकारी संस्थाओं से सुरक्षा प्रमाण पत्र प्राप्त किया है या नहीं। उन्होंने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में 438 संचालित कोचिंग संस्थानों एवं लाइब्रेरियों का पुलिस द्वारा निरीक्षण कर की जांच की गई। जांच में 65 संस्थानों में सुरक्षा मानकों की अनियमितता पाई गई, जिसमें 31 संस्थानों को नोटिस एवं 38 संस्थानों की सील की कार्रवाई की गई। सुरक्षा मानकों की जांच की प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / आकाश कुमार राय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story