जयपुर के महल रोड पर गूंजेगा सैन्य शौर्य, आर्मी डे परेड पहली बार खुले मैदान में
जयपुर, 04 जनवरी (हि.स.)। देश की सैन्य परंपरा में जयपुर एक नया इतिहास रचने जा रहा है। पहली बार आर्मी डे परेड सैन्य छावनी की सीमाओं से बाहर आयोजित की जाएगी। 15 जनवरी 2026 को मुख्य आर्मी डे परेड जगतपुरा स्थित महल रोड पर होगी, जिसमें सेना की आधुनिक शक्ति और शौर्य का भव्य प्रदर्शन देखने को मिलेगा। मुख्य परेड से पहले 9, 11 और 13 जनवरी को सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक परेड की रिहर्सल आयोजित की जाएगी। जिसे आम नागरिक भी देख सकेंगे। प्रत्येक रिहर्सल और मुख्य परेड में करीब डेढ़ लाख लोगों की सहभागिता रहने की संभावना है।
गौरतलब है कि आर्मी डे परेड की तैयारियों के तहत 1 जनवरी से महल रोड पर अभ्यास शुरू हो चुका है। जो आयोजन दिवस तक जारी रहेगा। परेड की तैयारियों को देखते हुए 15 जनवरी तक प्रतिदिन सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक एनआरआई चौराहा से बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहा (महल रोड, जगतपुरा) तक यातायात डायवर्ट रहेगा। पुलिस प्रशासन ने आमजन से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है। साथ ही 9, 11, 13 और 15 जनवरी को सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक आम दर्शकों को आयोजन स्थल में प्रवेश की अनुमति रहेगी। दर्शकों के बैठने की व्यवस्था अक्षय पात्र मंदिर के सामने की गई है। विजिटर्स डी-मार्ट सर्किल की ओर से महावीर मार्ग एवं केंद्रीय विहार मार्ग के जरिए आयोजन स्थल तक पहुंच सकेंगे। वहीं इस आर्मी डे परेड में सेना की अत्याधुनिक सैन्य क्षमताओं का प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें लड़ाकू विमानों और हेलीकॉप्टरों की फ्लाई-पास्ट, सैन्य टुकड़ियों का मार्च, टैंक, मिसाइल सिस्टम, ड्रोन तकनीक और अन्य आधुनिक हथियार शामिल रहेंगे। परेड में नेपाल आर्मी बैंड की भागीदारी भी विशेष आकर्षण होगी। आयोजन का उद्देश्य सेना और आम नागरिकों के बीच जुड़ाव को और मजबूत करना है। इसके अलावा 15 जनवरी को आर्मी डे के अवसर पर एसएमएस स्टेडियम में शौर्य संध्या 2026 का आयोजन किया जाएगा। जिसका पूर्वाभ्यास 10 जनवरी को होगा। इस कार्यक्रम में फर्स्ट डे कवर का विमोचन, शहीदों के परिजनों का सम्मान, परंपरागत युद्ध कलाओं का प्रदर्शन और ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित लाइट एंड साउंड शो शामिल रहेगा। इस दौरान करीब एक हजार ड्रोन का भव्य शो भी आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के शामिल होने की संभावना है।
आम नागरिकों को सेना की कार्यप्रणाली और तकनीकी क्षमताओं से परिचित कराने के उद्देश्य से 8 से 12 जनवरी 2026 तक सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन कॉलेज परिसर में नो योर आर्मी प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। इसमें सेना की आधुनिक हथियार प्रणालियों और रक्षा तकनीक को नजदीक से देखने का अवसर मिलेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

