जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय: छह जनवरी तक हार्ड कॉपी जमा करा पाएंगे स्वयंपाठी विद्यार्थी
जोधपुर, 28 दिसम्बर (हि.स.)। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय एवं संभाग के जोधपुर, पाली, जालोर, बाड़मेर और जैसलमेर जिलों के सम्बद्ध सभी महाविद्यालयों केे स्वयंपाठी व पूर्व (वार्षिक एवं सेमेस्टर एनईपी-2020) छात्र-छात्राओं के लिए हार्ड कॉपी जमा कराने की तिथि बढ़ाई गई है। ये छात्र-छात्राएं 6 जनवरी तक हार्ड कॉपी जमा करा सकेंगे।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. केआर गेनवा ने बताया कि वर्ष 2024 के स्वयंपाठी व पूर्व ऐसे परीक्षार्थी जिन्होंने निर्धारित तिथि तक परीक्षा शुल्क जमा तो करवा दिया है लेकिन किसी कारणवंश परीक्षा आवेदन की प्रिन्ट कॉपी (हॉर्ड कॉपी) निर्धारित तिथि तक जमा करवाने से वंचित रह गए, ऐसे परीक्षार्थी को अंतिम अवसर दिया जा रहा है। वे 6 जनवरी 2024 तक बिना शास्ति (पेनल्टी) के साथ विश्वविद्यालय के संबंधित संकायों, महाविद्यालयों, संग्रहण केन्द्रों में हार्ड कॉपी जमा करवा सकते हैं। इसके अलावा वर्ष 2024 स्नातक व स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर एनईपी 2020 के विभिन्न पाठ्यक्रमों व परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले स्वयंपाठी विद्यार्थियों के परीक्षा आवेदन करने की तिथि पांच गुना विलम्ब शुल्क के साथ बढ़ाकर 3 जनवरी की गई है। विस्तृत सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।