जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल की नई तारीखों की घोषणा

WhatsApp Channel Join Now
जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल की नई तारीखों की घोषणा


जयपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ) के चारबाग में शनिवार को एक विशेष सत्र में आगामी जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल 2026 की नई तारीखों की घोषणा की गई। इस वर्ष जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल 11 से 13 दिसंबर 2026 तक आयोजित होगा। इस सत्र में जयपुर के पूर्व राजघराने से जुडे पद्मनाभ सिंह, डायरेक्टर, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस और कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी, वेदांता लिमिटेड, रितु झिंगोन और टीमवर्क आर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर संजॉय के. रॉय शामिल हुए।

इस अवसर पर पद्मनाभ सिंह ने जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल के विजन के बारे में बात की और जयगढ़ किले की स्थायी विरासत पर प्रकाश डाला। महाराजा जय सिंह द्वारा बनाया गया यह किला ताकत, रणनीति और विरासत का प्रतीक है, जिसमें लगभग हजारों वर्ष का इतिहास छिपा है। उन्होंने कहा कि इस फेस्टिवल का उद्देश्य जयगढ़ किले को एक जीवंत सांस्कृतिक स्थान के तौर पर फिर से जीवित करना है, जो इसकी वास्तुकला, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व का जश्न मनाता है।

संजॉय के. रॉय ने जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल के सांस्कृतिक विज़न पर ज़ोर दिया, इसे एक ऐसे प्लेटफॉर्म के रूप में बताया जो विरासत, कला, संवाद और कम्युनिटी जुड़ाव को एक साथ मिलाएगा, और साथ ही जयपुर को एक 'ग्लोबल कल्चरल डेस्टिनेशन' के तौर पर स्थिति को मजबूत करेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story