जगद्गुरु ने की पहल : रामझरोखा में बनेगा सीताराम मंदिर, कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मान

जगद्गुरु ने की पहल : रामझरोखा में बनेगा सीताराम मंदिर, कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मान
WhatsApp Channel Join Now


जगद्गुरु ने की पहल : रामझरोखा में बनेगा सीताराम मंदिर, कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मान


बीकानेर, 29 नवंबर (हि.स.)। रामझरोखा कैलाशधाम में सीताराम मंदिर बने, यह दिव्य वचन जगद्गुरु स्वामी रामाभद्राचार्यजी महाराज ने बीकानेर से चित्रकूट प्रस्थान के समय कहे और उसी भावना को प्रबल बनाते हुए यहां आर्थिक सहयोग की पहली रसीद तीन लाख 31 हजार रुपये की काटी।

रामझरोखा कैलाशधाम के पीठाधीश्वर संत सरजूदासजी महाराज ने बताया कि जगद्गुरु ने सब श्रद्धालुओं को मंगलकामनाएं देते हुए प्रस्थान किया। जगद्गुरु के निर्देशानुसार एवं गुरु श्रीरामदासजी महाराज के आशीर्वाद से शीघ्र ही आश्रम में सीताराम मंदिर बनाया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक अशोक मोदी, सचिव श्रीभगवान अग्रवाल द्वारा कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। उन्होंने कहा कि नौ दिवसीय दिव्य आयोजन पूर्णत: सफल रहा। इस भव्य और दिव्य आयोजन में विगत 7-8 माह से सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने तन-मन-धन से सहयोग कर इसे सफल बनाया। सैकड़ों संत-महात्माओं का समागम और हवन अनुष्ठान ने इस बीकानेर नगरी को छोटी काशी से बड़ी काशी बना दिया। इस नौ दिवसीय अघोषित कुम्भ ने बीकानेर को अयोध्या का रूप दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story