छह पुलिसकर्मी कांस्टेबल ऑफ दी मंथ के अवार्ड से सम्मानित
जयपुर, 6 सितंबर (हि.स.)। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने शुक्रवार को पुलिस कमिश्नरेट पर आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट सराहनीय मेहनत लगन एवं समर्पण से कार्य करने चाले छह पुलिसकर्मियों कांस्टेबल ऑफ दी मंथ के अवार्ड से सम्मानित किया।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस का ध्येय वाक्य आमजन में विश्वास-अपराधियों में भय की भावना जनता में साकार हो एवं उन्हें त्वरित न्याय मिल सके। इसके लिए जयपुर पुलिस लगातार प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि कांस्टेबल ऑफ दी मंथ पुरस्कार से पुलिसकर्मियों के मनोबल में बढोतरी के साथ-साथ पुलिसकर्मी बेहतर व सराहनीय कार्य करने के प्रेरित होंगे। कांस्टेबल ऑफ दी मंथ अवार्ड की शुरुवात मार्च माह से की गयी थी।
अगस्त माह 2024 कांस्टेबल बॉफ दी मंद पुरस्कार जिला पूर्व पुलिस कांस्टेबल गौरव सोलंकी तकनीकी शाखा कार्यालय पुलिस उपायुक्त पूर्व ने थाना आदर्शनगर क्षेत्र में राह चलते हुए व्यक्ति का बदमाशों द्वारा पीछा कर लोहे के पाईपो से हाथ पैर तोड़ने की घटना को कारित करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी करवाने एवं सुपारी देकर अपराम करने वाले आरोपियों को पहचान के लिए तकनीकी विश्लेषण कर गिरफ्तार करवाने में सराहनीय कार्य किया।
जिला पश्चिम के पुलिस कांस्टेबल इंसान पुलिस थाना बगरू ने परिवादी मदनलाल गुर्जर व उसकी पानी को बन्धक बनाकर अज्ञात लोग उनको घर में बंधी भेड-बकरियों को पिकअप में भरकर ले जाने के प्ररकण में काम में लिये गये वाहन की पहचान करने के लिये ग्राम छीतरोली महला, दूदू, मौजमाबाद कागी, चाकसू, कैथून् दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस-वे चार, हनुमान चौक अलवर, नौगावा आदि स्थानों पर उक्त वाहन जानकारी के लिये सीसीटीवी कैमरों से फुटेज प्राप्त कर तकनीकी सहयोग से अनसुलझी वारदात की गुत्थी सुलझाकर बहरोड व अलवर निवासी छह आरोपितो को नामजद कर उनकी गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभायी।
जिला उत्तर के भी पुलिस कांस्टेबल कानाराम पुलिस थाना ब्रहमपुरी के द्वारा थाना क्षेत्र में फिरोती के लिये अपहरण किये गये बालक अनुज मीणा से संबंधित प्रकरण में आरोपियों को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार करने व अपहरण बालक अनुज मीणा को दस्तयाब कराने का विशेष सराहनीय कार्य किया।
जिला दक्षिण के पुलिस कांस्टेबल राजेश कुमार पुलिस थाना मुहाना ने पुलिस थाना सांगानेर सदर पर दर्ज प्रकरण में परिवादिया के 11 माह के पुत्र कुक्कू को आरोपित तनुज चाहर ने अपहरण कर ले जाने के प्रकरण में 25 हजार रूपये के ईनामी आरोपित तनुज चाहर को गोंडा अलीगढ़ उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार करवाये जाने एवं अपहृत बालक को सकुशल वापस उसकी मां को सुपुर्दगी में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।
पुलिस कांस्टेबल बहादुरमल यातायात शाखा दक्षिण ने पोलो सर्किल पर ड्यूटी के दौरान यातायात का सुगम एवं सुरक्षित संचालन करवाया तथा उत्कृष्ट कार्य किया गया। आमजन को सुगमता पूर्वक आने-जाने के सुविधा करवाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया जिसे सभी आगन्तुको द्वारा सरहा गया है।
पुलिस कांस्टेबल नरेमा कार्यालय लेखा शाखा आयुक्तालय जयपुर ने वेतन एकीकृत वित्तीय प्रबंधन प्रणाली के अन्तर्गत वित्तीय प्रबंधन में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक भुगतान करने की प्रक्रिया में आधुनिक तकनीकी का प्रयोग करते हुये महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके साथ ही आयुक्तालय में ई-फाइटिंग संबंधी कार्य को समय बधता एवं सुचारू रूप से संचालन में उल्लेखनीय कार्य किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।