चुनाव प्रचार ने पकड़ा जोर, घर-घर दे रहे दस्तक, हर जगह प्रत्याशियों का हो रहा स्वागत-अभिनंदन
जोधपुर, 21 नवम्बर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव प्रचार में अब सिर्फ कुछ दिन बचे हैं। इसलिए सभी प्रत्याशियों ने अपना प्रचार तेज कर दिया है। प्रत्याशी अधिक से अधिक मतदातओं तक पहुंचने का जतन कर रहे हैं। इसके लिए वे सुबह से ही जनसंपर्क शुरू कर देते हैं। इस दौरान समाज, व्यापारी सहित विभिन्न संगठनों को साधने का प्रयास किया जा रहा है। जगह-जगह उनका स्वागत भी किया जा रहा है।
शहर विधायक प्रत्याशी मनीषा पंवार ने मंगलवार को शास्त्रीनगर सी, ई सेक्टर, नेहरु पार्क, सिंधी कॉलोनी सहित अन्य क्षेत्रों में घर घर जाकर लोगों से मुलाकात की। हर घर की मुखिया महिला ने मनीषा पंवार का आत्मीयता के साथ कुमकुम-मौली व फूलमालाओं से अभिनंदन करते हुए पिछले कार्यकाल में सडक़ों, पार्क, रोड लाइट जैसे क्षेत्र में बेहतरीन विकास कार्य कराने के लिए दिल से आभार जताया। इस दौरान कांग्रेस के दक्षिण जिलाध्यक्ष नरेश जोशी, रामनिवास गोदारा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
वहीं शहर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अतुल भंसाली का जनसंपर्क अभियान भी पूरे परवान पर है। इसी क्रम में सिंधु भवन सरदारपुरा में भंसाली का गुरु संगत दरबार कमेटी के मुरली गंगवानी, लक्ष्मण खेतानी, राम तोलानी, लखपत धनकानी, भरत आवतानी द्वारा साफा पहनाकर शुभ कामनाएं दी। गणमान्य व्यक्तियों व विभिन्न पंचायत के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया, शत प्रतिशत वोट कमल को देकर जीताने का वादा किया गया। कार्यक्रम में पार्षद पायल जानियानी, सुनील संभवानी, नरेंद्र फीतानी, चौपासनी मडंल अध्यक्ष हेमंत जानयानी की मौजूदगी में राम गिदवानी, प्रभु गंगवानी आदि ने उनका स्वागत किया। मंच संचालन अशोक मूलचंदानी ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।