चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का दो दिवसीय स्वर्णिम होराइजन बुधवार से

WhatsApp Channel Join Now
चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का दो दिवसीय स्वर्णिम होराइजन बुधवार से


जोधपुर, 16 दिसम्बर (हि.स.)। द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की कंटिन्यूइंग प्रोफेशनल एजुकेशन कमेटी और जोधपुर शाखा (सीआईआरसी) द्वारा होस्ट किए जा रहे राष्ट्रीय सम्मेलन स्वर्णिम होराइजन - राइज बियोंड लिमिट्स (नेटकॉन 2025) का आयोजन 17 एवं 18 दिसंबर को होटल मधुरम रॉयल में किया जाएगा।

यह दो दिवसीय सम्मेलन देशभर से चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, वित्तीय विशेषज्ञों और प्रोफेशनल्स को एक साझा मंच पर लाने का उद्देश्य रखता है। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को बदलते कानूनों, नई तकनीकों और वैश्विक आर्थिक परिवेश से अवगत कराना है, ताकि वे भविष्य की चुनौतियों का सामना कर सकें। राइज बियोंड लिमिट्स की थीम अकाउंटेंट्स को पारंपरिक सीमाओं से बाहर जाकर नए अवसरों की खोज करने के लिए प्रेरित करती है।

सम्मेलन में गुजरात उच्च न्यायालय के पूर्व कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश् डॉ. विनीत कोठारीं उपस्थित होंगे। उनके मार्गदर्शन से प्रतिभागियों को विधिक दृष्टिकोण, न्यायिक सोच और व्यावसायिक नैतिकता पर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। इसके अलावा, आईसीएआई के राष्ट्रीय नेतृत्व के प्रमुख सदस्य सीए सतीश कुमार गुप्ता, चेयरमैन- सीपीई कमेटी और प्रोग्राम डायरेक्टर भी सम्मेलन में मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। सम्मेलन में कई तकनीकी और ज्ञानवर्धक सत्र आयोजित किए जाएंगे। सम्मेलन का एक प्रमुख उद्देश्य चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के बीच नेटवर्किंग और पेशेवर संवाद को बढ़ावा देना है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story