चार बीघा भूमि पर बसाई अवैध कॉलोनी को किया ध्वस्त

WhatsApp Channel Join Now
चार बीघा भूमि पर बसाई अवैध कॉलोनी को किया ध्वस्त


जयपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-17 में निजी खातेदारी की करीब चार बीघा भूमि पर बसाई जा रही अवैध कॉलोनी को पूर्णतः ध्वस्त किया गया।

उप महानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-17 में स्थित ग्राम बिशनगढ़ में करीब 04 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर बनाई गई बाउण्ड्रीवाल, निर्माणाधीन ढ़ांचे, पिल्लर व अन्य अवैध निर्माण काे ध्वस्त किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

Share this story