चलती कार में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, चालक सुरक्षित

चलती कार में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, चालक सुरक्षित
WhatsApp Channel Join Now
चलती कार में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, चालक सुरक्षित


बांसवाड़ा, 27 अप्रैल (हि.स.)। बांसवाड़ा ज़िले के गढ़ी थाना क्षेत्र के भंडारिया तालाब के पास उस समय सनसनी फ़ैल गई जब एक चलती हुई कार आग के गोले में तब्दील हो गई और देखते ही देखते कार पूरी तरह जल कर खाक हो गई। गनीमत यह रही कि समय रहते कार चालक कूद कर बाहर निकल आया जिससे उसकी जान बच गई।

कार चालक भरत दास ने बताया कि वह अपनी कार से बोरी गांव में एक परिचित को छोड़ने के लिए गया हुआ था और वहां से वापस घर लोट रहा था इसी दौरान गढ़ी के भंडारिया तालाब के पास कार के एक हिस्से में धुआं निकलता हुआ नजर आया। वह कुछ समझ पाता इससे पहले ही कार में आग लग गई। जिस पर उसने कार की गति को कम की ओर बाद में गाड़ी को रोक कर वह कार से कूद गया। उसने बताया कि कार में शॉर्ट सर्किट से अचानक से एक हिस्से में आग लग गई। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने गढ़ी पुलिस एव परतापुर नगर पालिका को इसकी जानकारी दी। जिसकी सूचना पर मौके पर गढ़ी थाने का जाब्ता एव दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंची। जिसके बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कार पूरी तरह से खाक हो चुकी थी। यह तो गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया और कोई जनहानि नहीं हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुभाष/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story