घर पर प्रैक्टिस के दौरान कोई भी डॉक्टर तय फीस से ज्यादा ना वसूलें अन्यथा शिकायत एसीबी को : मंत्री गाेदारा

WhatsApp Channel Join Now
घर पर प्रैक्टिस के दौरान कोई भी डॉक्टर तय फीस से ज्यादा ना वसूलें अन्यथा शिकायत एसीबी को : मंत्री गाेदारा


बीकानेर, 04 जनवरी (हि.स.)। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से संबद्ध सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक (एसएसबी) में सभी विभागों के विभागाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने विभागाध्यक्षों से मरीजों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए सख्त निर्देश दिए। साथ ही कहा कि आमजन को लगना चाहिए कि यहां विशेषज्ञ डॉक्टर्स की सेवा मिल रही है।

गोदारा ने सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में स्वास्थ्य सुविधाओं को और मजबूत करने को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए और राज्य सरकार की स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई। बैठक में गोदारा ने एमआरआई व सिटी स्कैन 24 घंटे करने, सभी विभागों में ओपीडी सातों दिन करने, डॉक्टर्स व स्टॉफ को ड्रेस कोड में आने व नेम प्लेट अनिवार्य रूप से लगाने, न्यूरो कैथ लैब लगाने, किडनी ट्रांसप्लांट जल्द शुरू करवाने, नेफ्रोलॉजी की जर्जर बिल्डिंग को 4.5 करोड़ की लागत से ठीक करवाने, एसएसबी अस्पताल के बाहर और अंदर विभिन्न जगहों पर बड़े-बड़े बोर्ड लगाने और विशेषज्ञ डॉक्टर्स की जानकारी देने वाले बोर्ड लगाने के निर्देश दिए।

रेडियोलॉजी विभाग की समीक्षा करते हुए गोदारा ने कहा कि सरकारी एमआरआई व सीटी स्कैन मशीन प्राइवेट मशीनों से आधुनिक होने और ज़्यादा स्टाफ होने के बावजूद प्राइवेट सेक्टर में जांचें ज्यादा हो रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण हैं। गोदारा ने सिटी और एमआरआई 24 घंटे करने के निर्देश दिए। साथ ही जांचों का वेटिंग टाइम भी कम करने को कहा। साथ ही कहा कि मशीन खराब हो तो उसकी जानकारी तत्काल उच्चाधिकारी को दी जाए ताकि जल्द ठीक कर वापस शुरू कर सकें।

मंत्री गोदारा ने डॉक्टर्स को घर के बाहर जांच नहीं करवाने तथा राज्य सरकार द्वारा निर्धारित परामर्श शुल्क ही लेने की हिदायत दी। उन्होंने सभी विशेषज्ञ डॉक्टर्स से कहा कि घर पर प्रैक्टिस के दौरान कोई भी डॉक्टर तय फीस से ज्यादा ना वसूलें अन्यथा शिकायत एसीबी को की जाएगी। विदित है कि सरकार ने सीनियर प्रोफेसर की फीस 200 रुपए, प्रोफेसर की 150, एसोसिएट प्रोफेसर की 125 और असिस्टेंट प्रोफेसर की फीस 100 रूपए निर्धारित कर रखी है।

बैठक में सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. सुरेंद्र वर्मा, पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. बीसी घीया,एसएसबी हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. संजीव बुरी, न्यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. इंद्र पुरी, गैस्ट्रोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. आशीष जोशी,गेस्ट्रो सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील डांगी, एंडोक्राइनोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. हरदेव नेहरा, रेडियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. सचिन बांठिया, न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश सोढ़ी,नेफ्रोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र फलोदिया,प्लास्टिक सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. अजय पाल समेत संबंधित विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टर्स उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

Share this story