ग्यारह शहराें का पारा तीन डिग्री से नीचे, फतेहपुर, पलसाना और लूणकरणसर का रात पारा माइनस में
जयपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दाैर जारी है। प्रदेश के 11 शहराें का रात का पारा पांच डिग्री से कम दर्ज किया गया। साेमवार काे फतेहपुर, लूणकरणसर और पलसाना का तापमान माइनस में पहुंच गया। झुंझुनूं, फलोदी, सीकर के फतेहपुर और पलसाना में बर्तनों में रखा पानी जम गया था। जैसलमेर, कोटपूतली- बहरोड़ सहित कई अन्य जिलों में गाड़ियों और फसलों पर ओस की बूंदें जम गई थीं। फतेहपुर और पलसाना में साेमवार काे पारा माइनस 1.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जयपुर में सर्दी से एक की मौत हो गई। उधर, कड़ाके की ठंड के कारण जयपुर समेत 11 जिलों के स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी। साथ ही, कुछ जिलों में समय बदला गया है। जयपुर के पारे में भी गिरावट दर्ज की गई। जयपुर के तापमान मेंं एक डिग्री से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई।
माैसम विभाग के अनुसार पिलानी, सीकर, कराैली, दाैसा, झुंझुनूं , जैसलमेर, चूरू, श्रीगंगानगर, नागाैर, लूणकरणसर , फतेहपुर का रात का पारा 3 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

