क्रिसमस गुरूवार को:राजधानी जयपुर में क्रिसमस चर्चो में होगी विशेष प्रार्थनाएं

WhatsApp Channel Join Now
क्रिसमस गुरूवार को:राजधानी जयपुर में क्रिसमस चर्चो में होगी विशेष प्रार्थनाएं


जयपुर, 24 दिसंबर (हि.स.)। प्रेम ही ईश्वर है का सार्वभौमिक संदेश देने वाले यीशु मसीह का अवतरण दिवस क्रिसमस पर्व गुरुवार को श्रद्धा और उल्लास के वातावरण में मनाया जाएगा। बुधवार को क्रिसमस को लेकर ईसाई समाज में उत्साह चरम पर दिखा। शहर के चर्च और कॉलोनियों को आकर्षक रोशनी, क्रिसमस ट्री, सितारों और रंग-बिरंगी सजावट से सजाया गया। बाजारों और शॉपिंग मॉल में भी क्रिसमस की रौनक दिखाई दी। लोगों ने केक, सजावटी सामग्री और उपहारों की जमकर खरीदारी की। बुधवार को रात्रि को शहर के कई चर्च में मिडनाइट प्रेयर और वॉच नाइट सर्विस का आयोजन श्रद्धापूर्वक संपन्न हुआ। बड़ी संख्या में ईसाई श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। इसके बाद मध्यरात्रि को प्रभु यीशु मसीह के जन्म का पावन संदेश दिया गया। मिडनाइट प्रेयर के दौरान चर्च में प्रार्थनाएं, बाइबिल पाठ, कैरल सिंगिंग और भक्ति गीतों की मधुर प्रस्तुतियां हुईं। पास्टर ने अपने संदेश में प्रेम, करुणा, क्षमा और मानव सेवा को जीवन का मूल मंत्र बताया। प्रभु यीशु के जन्म की झांकी प्रस्तुत की गई, जिसे देखकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। कैंडल लाइट सर्विस के माध्यम से शांति और प्रकाश का संदेश दिया गया।

क्रिसमस पर्व को लेकर जयपुर के सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च (एमआई रोड), ऑल सेंट्स चर्च (सी-स्कीम), सेंट जेवियर्स चर्च (अशोक मार्ग), होली रिडीमर चर्च (मालवीय नगर), एलएलजेएम चर्च (मानसरोवर), न्यू इंडिया चर्च ऑफ गॉड (वैशाली नगर) सहित अन्य चर्चों में विशेष प्रार्थनाएं और धार्मिक आयोजन किए गए। मिडनाइट प्रेयर के बाद चर्च परिसरों में आपसी शुभकामनाओं का आदान-प्रदान हुआ और केक काटकर प्रभु यीशु के जन्म का उत्सव मनाया गया।

गुरुवार को क्रिसमस के अवसर पर जयपुर के सभी चर्च में सुबह से ही विशेष प्रार्थना सभाएं आयोजित होंगी। पास्टरों की अगुवाई में सामूहिक प्रार्थनाएं, पवित्र बाइबिल के संदेश, प्रवचन और भजन-कीर्तन होंगे। बच्चों द्वारा नाटिकाएं, गीत-संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे, जिनके माध्यम से प्रभु यीशु के जीवन, त्याग और मानवता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। चर्च परिसरों में कैंडल लाइट सर्विस, सामूहिक गायन और सामुदायिक मेल-मिलाप के कार्यक्रम भी होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story