कृषि विवि को कृषक प्रथम परियोजना में पुरस्कार
जोधपुर, 02 दिसम्बर (हि.स.)। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली की ओर से अटारी, जोधपुर जोन द्वितीय में संचालित कृषक प्रथम परियोजना केन्द्रों में वर्ष 2022-23 का उत्कृष्टता प्रदर्शन पुरस्कार कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर को दिया गया।
परिषद् के उप महानिदेशक डॉ. यूएस गौतम ने पालमपुर में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला के दौरान दिया। विश्वविद्यालय की ओर से सह प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ. प्रदीप पगारिया ने पुरस्कार प्राप्त किया। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.बी. आर. चौधरी ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से किसानों को प्रभावी प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण, फसल आधारित, उद्यानिकी आधारित, पशुपालन आधारित तथा समन्वित कृषि प्रणाली के माध्यम से किसानों को प्रभावी कृषि प्रौद्योगिकी का हस्तांतरण किया गया, जिससे कृषि लागत में कमी आई। साथ ही, किसानों की आजीविका में भी वृद्धि हुई है। चौधरी ने इस परियोजना के मुख्य अन्वेषक तथा पूर्व निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ ईश्वर सिंह, डॉ. महेन्द्र कुमार व डॉ. प्रदीप पगारिया की सराहना की।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।