कांस्टेबल भर्ती: अभ्यर्थियों की दक्षता परीक्षा 23 से 25 सितंबर तक

WhatsApp Channel Join Now
कांस्टेबल भर्ती: अभ्यर्थियों की दक्षता परीक्षा 23 से 25 सितंबर तक


जयपुर, 15 सितंबर (हि.स.)। पुलिस मुख्यालय की ओर से पुलिस कांस्टेबल भर्ती-2023 के तहत विज्ञापित 3 हजार 578 पदों के लिए आयोजित की गई कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) में सफल रहे कांस्टेबल सामान्य के अतिरिक्त अन्य आवेदकों की दक्षता परीक्षा 23 से 25 सितंबर तक रेंज मुख्यालय स्तर पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन प्रवेश पत्र सोमवार से डाउनलोड किये जा सकते हैं।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड) राजस्थान सचिन मित्तल ने बताया कि कॉन्स्टेबल भर्ती-2023 के लिये 13 व 14 जून 2024 को कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में सफल रहे कांस्टेबल चालक, घुडसवार, श्वान दल पद के अभ्यर्थियों एवं कांस्टेबल बैंड पद के आवेदकों की दक्षता परीक्षा 23-25 सितम्बर तक, तीन दिन रेंज मुख्यालय स्तर पर आयोजित होगी।

एडीजी मित्तल ने बताया कि दक्षता परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के ऑनलाइन प्रवेश पत्र 16 सितम्बर से विभाग की वेबसाइट तथा अपनी एसएसओ आईडी से लॉगिन कर डाउनलोड कर सकते हैं। डाक से कोई भी प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story