ऑपरेशन डिग्निटी” के तहत बुजुर्ग को पहुँचाया गया “अपना घर”

WhatsApp Channel Join Now
ऑपरेशन डिग्निटी” के तहत बुजुर्ग को पहुँचाया गया “अपना घर”


ऑपरेशन डिग्निटी” के तहत बुजुर्ग को पहुँचाया गया “अपना घर”


अजमेर, 29 जुलाई (हि.स.)। रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) अजमेर मंडल द्वारा संचालित “ऑपरेशन डिग्निटी” अभियान के तहत एक बुजुर्ग को सहायता प्रदान कर “अपना घर” आश्रय स्थल भेजा गया।

आरपीएफ के अनुसार 28 जुलाई को प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर चेकिंग के दौरान सब इंस्पेक्टर चंचल शेखावत एवं जगजीत सिंह को एक वृद्ध दीनहीन अवस्था में बैठे मिले। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम सुरेंद्र सिंह राजोरिया (पुत्र रामकिशन राजोरिया), उम्र 58 वर्ष, निवासी मऊ, मध्यप्रदेश बताया। तत्पश्चात आरपीएफ टीम द्वारा “अपना घर, अजमेर” से संपर्क किया गया। संस्था की टीम ने आरपीएफ पोस्ट पर पहुंचकर बुजुर्ग को विधिवत रूप से अपने सुपुर्द लिया।

मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा ने आरपीएफ स्टाफ की तत्परता एवं मानव सेवा भावना की सराहना की।

उल्लेखनीय है कि ऑपरेशन डिग्निटी का उद्देश्य संकट में फंसे वयस्कों जैसे कि महिलाएं, बुजुर्ग, परित्यक्त, बेघर, नशा पीड़ित, अपहृत या मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्तियों की सहायता करना है। इस अभियान के तहत पिछले तीन वर्षों में 10,911 जरूरतमंद व्यक्तियों को बचाया गया है, जिनमें अकेले वर्ष 2024 में 4,047 मामले शामिल हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

Share this story