एमएनआईटी जयपुर में सतर्कता जागरुकता सप्ताह का हुआ शुभारम्भ

WhatsApp Channel Join Now
एमएनआईटी जयपुर में सतर्कता जागरुकता सप्ताह का हुआ शुभारम्भ


जयपुर, 1 नवंबर (हि.स.)। मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जयपुर के निदेशक प्रो. नारायण प्रसाद पाढ़ी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर सतर्कता जागरुकता सप्ताह 2023 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रो. नारायण प्रसाद पाढ़ी ने कहा कि भ्रष्टाचार हमारे देश की आर्थिक, सामाजिक एवं स्थायी प्रगति के लिए सबसे बड़ी बाधाओं में से एक है। उन्होंने दैनिक कार्यों में पारदर्शिता और अनुशासन के साथ काम करने का आह्वान किया। इसके साथ ही संस्थान के सीवीओ प्रो. गोविंद शरण डंगायच ने जागरूकता पैदा करने के लिए पीपीटी के माध्यम से भ्रष्टाचार मिटाने के लिए केंद्रीय सतर्कता आयोग के उपायों और विभिन्न प्रयोगों को प्रस्तुत किया।

सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2023 के सबसे रुचिकर एवं दिशा देने वाला कार्यक्रम, “पैनल डिस्कशन” उत्कृष्ट पैनालिस्ट द्वारा शुक्रवार को आयोजित किया जाएगा। जिसमें मुख्य सूचना आयुक्त डी. बी. गुप्ता, डीआईजी एवं ब्रांच हेड सीबीआई एंटी करप्शन जयपुर अशोक कुमार,पूर्व प्रबंध निदेशक, आरईआईएल ए के जैन , वुमन एंड चाइल्ड राइट्स ऐक्टिविस्ट भाग्यश्री सैनी और संस्थान के निदेशक प्रो. नारायण प्रसाद पाढ़ी होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story