एडवोकेट्स एसोसिएशन के चुनाव के लिए भरे नामांकन

एडवोकेट्स एसोसिएशन के चुनाव के लिए भरे नामांकन
WhatsApp Channel Join Now
एडवोकेट्स एसोसिएशन के चुनाव के लिए भरे नामांकन


जोधपुर, 04 दिसम्बर (हि.स.)। राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए आज दूसरे दिन भी नामांकन प्रक्रिया जारी रही। सोमवार को कई अधिवक्ताओं ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल किए। अब मंगलवार को नाम वापस लिए जा सकेंगे।

मुख्य चुनाव अधिकारी मंछाराम टाडा तथा अर्जुनराम चौधरी ने बताया कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, पुस्तकालय सचिव, सहसचिव तथा कोषाध्यक्ष कुल छह पद के लिए उम्मीदवारों ने अपने नामांकन जमा करवाए है। इस बार भी वर्तमान अध्यक्ष रणजीत जोशी ने एक बार फिर अध्यक्ष पद के लिए फार्म भरा है। वे पांच दिसंबर को नाम वापस लिए जा सकेंगे और आठ दिसम्बर को वोटिंग होगी। एसोसिएशन के चुनाव पेपर लेस तरीके से करना प्रस्तावित है, साथ ही प्रचार के दौरान किसी भी तरह की नारेबाजी निषेध है तथा बाहरी व्यक्तियों द्वारा न्यायालय परिसर में उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव करना भी नियमों के विरुद्ध है।

उल्लेखनीय है कि बार एसोसिएशन के चुनाव के संबंध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने गत दिनों राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले को यथावत रखते हुए प्रदेश की सभी बार एसोसिएशन में एक साथ, एक ही दिन चुनाव करवाने के निर्देश दिए। इसी के चलते इस बार राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन जोधपुर के चुनाव 10 महीने और 12 दिन बाद ही हो रहे हैं। पिछले चुनाव इसी वर्ष 27 जनवरी को हुए थे।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story