उपराष्ट्रपति सहित कई मंत्रियों व अन्य को दिया माहेश्वरी महाकुंभ का न्यौता

WhatsApp Channel Join Now
उपराष्ट्रपति सहित कई मंत्रियों व अन्य को दिया माहेश्वरी महाकुंभ का न्यौता


जोधपुर, 10 दिसम्बर (हि.स.)। माहेश्वरी महाकुंभ व माहेश्वरी ग्लोबल एक्सपो का आयोजन 9, 10 व 11 जनवरी को पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर स्थित इंटरनेशनल मारवाड़ सेंटर में होगा। इसमें देश विदेश के हजारों माहेश्वरी बंधु शिरकत करेंगे। आयोजन की सफलता को लेकर विभिन्न टीमें तैयारियों में जुटी है। इसमें प्रमुख रूप से देश के राजनयिक, उद्यमी व नामचीन हस्तियों को आमंत्रित किया जा रहा है।

आमंत्रण की इसी कड़ी में अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के सभापति संदीप काबरा के नेतृत्व में पश्चिमी राजस्थान प्रदेश सभा अध्यक्ष रतनलाल डागा व आयोजन समिति व संरक्षक मंडल सदस्यों सहित प्रतिनिधि मंडल ने दिल्ली में संसद सत्र के दौरान उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय रेल व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल, भारतीय संघ लोक सेवा आयोग के सचिव संतोष अजमेरा, सूचना एवं प्रसारण सचिव संजय जाजू, लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय महामंत्री प्रकाश चंद्र गुप्ता, उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश जितेंद्र कुमार माहेश्वरी, केंद्रीय विधि आयोग के अध्यक्ष दिनेश माहेश्वरी, बीएसएफ के निवर्तमान एडीजी रवि गांधी से मुलाकात कर उन्हें कार्यक्रम में आने के लिए निमंत्रण प्रदान कर निवेदन किया। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, पूर्व सांसद, मंत्री व जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जसवंत सिंह बिश्नोई शामिल थे।

इसी प्रकार प्रतिनिधि मंडल ने माहेश्वरी ग्लोबल कॉन्क्लेव व माहेश्वरी ग्लोबल एक्सपो में आने के लिए राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी को भी निमंत्रण दिया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर कार्यक्रम में आने की स्वीकृति प्रदान की। रेलमंत्री सहित ज्यादातर लोगोंं ने कार्यक्रम में आने की स्वीकृति प्रदान की।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story