उपराष्ट्रपति के अपमान के विरोध में भाजयुमो का प्रदर्शन
अलवर, 22 दिसंबर(हि.स.)। देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अपमान के विरोध में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आज नगली सर्किल पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सांसद कल्याण बनर्जी और राहुल गांधी का पुतला जलाया। भाजपा नेताओं ने कहा कि सदन में जिस तरह से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का सांसद द्वारा मजाक उड़ाया गया और कांग्रेस नेता राहुल गांधी मोबाइल से वीडियो बनाकर हंस रहे हैं। यह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संवैधानिक पद पर बैठे हुए व्यक्ति का मजाक बनाना गलत है। जिसके कारण पूरे देश में इनके प्रति आक्रोश है। देशभर में विरोध स्वरूप धरने प्रदर्शन और पुतला दहन किया जा रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनीष बावलिया /ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।