उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने गुरु गोविंद सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

WhatsApp Channel Join Now
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने गुरु गोविंद सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि


जयपुर, 27 दिसंबर (हि.स.)। गुरु गोविंद सिंह के 359वें प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर सिटी पैलेस में श्रद्धा, आस्था और परंपरा का भव्य संगम देखने को मिला। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सिटी पैलेस के सर्वतोभद्र चौक में गुरु गोविंद सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सिटी पैलेस में विराजमान गुरु गोविंद सिंह की ऐतिहासिक तलवार ‘श्री साहेब’ की विधिवत पूजा-अर्चना भी की। पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ सम्पन्न इस धार्मिक अनुष्ठान के दौरान उन्होंने गुरु गोविंद सिंह जी के शौर्य, त्याग, बलिदान और धर्मरक्षा के लिए किए गए अतुलनीय योगदान को स्मरण किया। गुरु गोविंद सिंह का जीवन साहस, समानता, न्याय और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। उनका सम्पूर्ण जीवन धर्म, मानवता और सामाजिक न्याय की रक्षा के लिए समर्पित रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

Share this story