आवासन मंडल में व्यापक कार्यालय स्वच्छता अभियान का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
आवासन मंडल में व्यापक कार्यालय स्वच्छता अभियान का आयोजन


जयपुर, 16 दिसंबर (हि.स.)। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर राजस्थान आवासन मंडल द्वारा मंगलवार को कार्यालय परिसर में व्यापक स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान के तहत मंडल के समस्त अनुभागों में गहन सफाई की गई तथा कार्यस्थलों को सुव्यवस्थित और स्वच्छ बनाने पर विशेष जोर दिया गया।

अभियान के दौरान सभी अनुभागों में महीनों से संचित अनावश्यक एवं अप्रचलित दस्तावेजों को चिन्हित कर हटाया गया। कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने कार्यस्थलों, डेस्क, अलमारियों एवं फाइलों की साफ-सफाई कर कार्यालय को स्वच्छ, सुव्यवस्थित और कार्य-अनुकूल बनाया गया।

पर्यावरण संरक्षण और संसाधनों के विवेकपूर्ण उपयोग की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए एक तरफा मुद्रित कागजों को अलग से एकत्र किया गया। इस अभियान में लगभग 2150 ऐसे कागज एकत्र किए गए, जिन्हें पुनः उपयोग में लाया जा सकेगा। यह कदम न केवल कागज की बचत करेगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी प्रभावी योगदान देगा।

इस अभियान के समापन अवसर पर आवासन आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को “स्वच्छता की शपथ” दिलाई। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं,बल्कि हमारी कार्यसंस्कृति का अभिन्न अंग होनी चाहिए। स्वच्छ कार्यालय न केवल कार्यक्षमता बढ़ाता है, बल्कि सकारात्मक और अनुशासित वातावरण भी निर्मित करता है। उन्होंने निर्देश दिये कि समय-समय पर मण्डल में रिकॉर्ड्स की समीक्षा एवं छंटनी (टाइमली वीडिंग ऑफ़ रिकॉर्ड्स) आगे भी जारी रखें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story