आर्मी डे परेड 2026: महल रोड पर 15 जनवरी को बदलेगा ट्रैफिक रूट
जयपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। आर्मी डे के उपलक्ष्य में 15 जनवरी को महल रोड, जगतपुरा पर आयोजित होने वाली आर्मी डे परेड–2026 को लेकर जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने विशेष यातायात व्यवस्था लागू की है। इस ऐतिहासिक आयोजन में अनेक विशिष्ट अतिथि, सैन्य बलों के वरिष्ठ अधिकारी एवं जवानों के साथ बड़ी संख्या में आम नागरिकों की भागीदारी रहेगी।
पुलिस उपायुक्त यातायात सुमित मेहरडा के अनुसार जयपुर में पहली बार आयोजित हो रही आर्मी डे परेड एनआरआई चौराहा से बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहा तक आयोजित की जाएगी। आम दर्शकों के लिए परेड का अवलोकन 13 जनवरी एवं 15 जनवरी 2026 को प्रातः 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुला रहेगा। इस दौरान भारतीय सेना के अनुशासन, शौर्य, वीरता और पराक्रम का भव्य प्रदर्शन किया जाएगा।
दर्शकों की बैठक व्यवस्था अक्षय पात्र मंदिर के सामने निर्धारित की गई है। आमजन से अपील की गई है कि वे डी-मार्ट सर्किल की ओर से महावीर मार्ग अथवा केंद्रीय विहार मार्ग का उपयोग करें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो। आर्मी डे परेड के पूर्वाभ्यास, तैयारियों एवं मुख्य कार्यक्रम को देखते हुए प्रातः 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक एनआरआई चौराहा से बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहा तक महल रोड पर सामान्य यातायात पूरी तरह निषिद्ध रहेगा। महल रोड के दोनों ओर स्थित कॉलोनियों के निवासी आवागमन के लिए महल रोड के समानांतर मार्गों का उपयोग कर सकेंगे। इस दौरान महल रोड पर खुलने वाले सभी आवासीय कॉलोनी गेट एवं छोटे मार्गों से यातायात की अनुमति नहीं होगी। खाटू श्याम सर्किल से एनआरआई चौराहा व अक्षय पात्र की ओर जाने वाला यातायात एनआरआई चौराहा से हल्दीघाटी मार्ग व वीआईटी रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा। विधाणी चौराहा से बॉम्बे हॉस्पिटल व अक्षय पात्र की ओर जाने वाला यातायात बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहा से केन्द्रीय विहार मार्ग पर मोड़ा जाएगा। यातायात दबाव बढ़ने की स्थिति में विधाणी चौराहा से बॉम्बे हॉस्पिटल की ओर जाने वाले वाहनों को महात्मा गांधी रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा। राणा सांगा मार्ग से अक्षय पात्र चौराहा (महल रोड) की ओर जाने वाला यातायात द्वारकापुरा सर्किल/गौतम बुद्ध सर्किल से समानांतर मार्गों पर संचालित होगा। गोनेर रोड से अक्षय पात्र चौराहा (महल रोड) की ओर जाने वाले वाहनों को डी-मार्ट सर्किल से डायवर्ट किया जाएगा।
आर्मी डे परेड में शामिल होने वाले आम नागरिकों के वाहन हल्दीघाटी मार्ग एवं राणा सांगा मार्ग पर निर्धारित पार्किंग स्थलों पर पार्क किए जाएंगे।
कार्यक्रम में आने वाली बसों की पार्किंग गोनेर रोड, वृन्दावन होटल के पास, पूर्णिमा कॉलेज एवं जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी मार्ग पर निर्धारित की गई है।
ट्रैफिक पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें एवं यातायात व्यवस्था में सहयोग प्रदान करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

