आरोग्यम् स्वास्थ्य पत्रिका के नवीनतम अंक का विमोचन
जोधपुर, 15 दिसम्बर (हि.स.)। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर गोविंद सहाय शुक्ल ने विश्वविद्यालय की त्रैमासिक आरोग्यम् स्वास्थ्य पत्रिका के नवीनतम अंक का विधिवत विमोचन किया। यह स्वास्थ्य पत्रिका का प्रथम वर्ष का तीसरा अंक है।
इस अवसर पर कुलगुरु प्रोफेसर शुक्ल ने विश्वविद्यालय की त्रैमासिक समाचारिकी का भी नवीनतम अंक जारी किया। समाचारिका का यह आठवें वर्ष का दूसरा अंक है।
इस अवसर पर कुलगुरु प्रोफेसर शुक्ल ने कहा कि आरोग्यम् स्वास्थ्य पत्रिका एवं त्रैमासिक समाचारिकी विश्वविद्यालय की शैक्षणिक, सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को व्यापक स्तर पर प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम हैं। उन्होंने संपादकों और योगदानकर्ताओं को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी एवं दोनों प्रकाशनों के माध्यम से जनता, विद्यार्थियों और शिक्षाविदों में स्वास्थ्य, शिक्षा और शोध के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया। स्वास्थ्य पत्रिका के मुख्य संपादक डॉ. राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस पत्रिका में जनसामान्य के लिए स्वास्थ्य और चिकित्सा से संबंधित विविध विषयों पर ख्यातनाम चिकित्सा विशेषज्ञों और स्वास्थ्य विज्ञान के विशेषज्ञों के आलेख प्रकाशित किए जाते हैं।
इस अंक में विश्वविद्यालय में पिछले तीन महीनों में आयोजित सभी प्रमुख कार्यक्रमों, शैक्षणिक गतिविधियों, शोध संबंधित गतिविधियां प्रकाशित हुई है। इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर चंदन सिंह, चिकित्सालय अधीक्षक प्रोफेसर गोविंद प्रसाद गुप्ता ,सह संपादक प्रोफेसर हरीश कुमार सिंघल क्रिया सारी विभाग के विभाग अध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी प्रोफेसर दिनेश चंद्र शर्मा, अगद तंत्र विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रितु कपूर आदि शैक्षणिक अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

