आरएसएस का मूल ध्येय व्यक्ति निर्माण, 26 जनवरी को होगा विशाल हिंदू सम्मेलन

WhatsApp Channel Join Now
आरएसएस का मूल ध्येय व्यक्ति निर्माण, 26 जनवरी को होगा विशाल हिंदू सम्मेलन


बीकानेर, 11 जनवरी (हि.स.)। नागणेची नगर स्थित वीर हनुमान बस्ती में आज हिंदू समाज के समन्वय, सुदृढ़ीकरण और सामाजिक समरसता के उद्देश्य से एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बस्ती के नागरिकों ने राष्ट्र निर्माण और सामाजिक एकता का सामूहिक संकल्प लिया।

​बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में आशीष ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का मूल ध्येय व्यक्ति निर्माण है। जब समाज का प्रत्येक व्यक्ति चारित्रिक और मानसिक रूप से सुदृढ़ होगा, तभी एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है। उन्होंने युवाओं से राष्ट्रहित के कार्यों में अपनी ऊर्जा लगाने और समाज सेवा में सक्रिय सहभागिता निभाने का आह्वान किया।

​भारत तिब्बत सहयोग मंच के जिला अध्यक्ष मुकेश बन ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि समाज की एकजुटता ही किसी भी देश की सबसे बड़ी ताकत होती है। संघ का प्रत्येक स्वयंसेवक निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा और राष्ट्र की एकता के लिए समर्पित रहता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि हमें सभी भेदों से ऊपर उठकर राष्ट्रभक्ति के सूत्र में बंधना होगा।

​बैठक के दौरान वीर हनुमान बस्ती के बस्ती पालक अरुण ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए बताया कि आगामी 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) को वीर हनुमान बस्ती में एक 'विशाल हिंदू सम्मेलन' का आयोजन किया जाएगा। यह सम्मेलन बस्ती की एकजुटता, सांस्कृतिक चेतना और अटूट राष्ट्रभक्ति का प्रतीक होगा।

​बैठक में समाज के विभिन्न वर्गों के गणमान्य जन उपस्थित रहे, जिनमें मुख्य रूप से आशीष, मुकेश बन, बस्ती पालक अरुण, श्याम छिम्पा, सुनील छींपा, विक्की अपूर्वा, सुभाष चंद्र, डॉक्टर योगेश, सुरेश, ईश्वर, मुकेश, अशोक, भवेश, दिव्याश, प्रेम, वीर विजय, गगनदीप, मानव, कुशल, जसदीप, अमन, शांतिलाल, राजवीर, रूपनारायण, ब्रह्म प्रकाश, सोहन सिंह, पवन सुथार, आरती शर्मा और डॉ. बी.के. बिनावरा सहित बस्ती के अनेक प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।

​कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों ने आगामी गणतंत्र दिवस पर होने वाले सम्मेलन की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की। समाज के हर घर तक पहुंचने के लिए 'जनसंपर्क अभियान' की रूपरेखा तैयार की गई ताकि इस सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

Share this story