आयुर्वेद विश्वविद्यालय : गोद लिए गांव में 236 ग्रामीणों को मिला स्वास्थ्य लाभ

WhatsApp Channel Join Now
आयुर्वेद विश्वविद्यालय : गोद लिए गांव में 236 ग्रामीणों को मिला स्वास्थ्य लाभ


जोधपुर, 30 दिसम्बर (हि.स.)। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर(वैद्य) गोविन्द सहाय शुक्ल के नेतृत्व में विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए केलावा कल्ला ग्राम में यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी कार्यक्रम के अंतर्गत एक नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में वरिष्ठ नागरिकों हेतु स्वास्थ्य संरक्षण के लिए आयुर्वेदिक च्यवनप्राश तथा गर्भवती माताओं को सुगर्भा किट का वितरण किया गया। साथ ही बुजुर्गों के लिए विशेष वेलनेस किट तैयार करने की घोषणा की गई, जिसमें महानारायण तैल, एरंडभृष्ट हरितकी एवं च्यवनप्राश सम्मिलित होंगे। नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत ग्रामीणों के लिए जागरूकता एवं परामर्श सत्र आयोजित किया गया, वहीं महिलाओं के रोगों की जांच कर संबंधित आयुर्वेदिक औषधियां नि:शुल्क प्रदान की गईं। सामान्य रोगों की चिकित्सा, मधुमेह जागरूकता व्याख्यान तथा मौसमी रोगों के उपचार सहित विविध स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ कुल 236 ग्रामीणजनों को मिला। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्राचार्य प्रो. चंदन सिंह, उप प्राचार्य एवं प्रसूति-तंत्र स्त्री रोग विभागाध्यक्ष प्रो. ए. नीलिमा रेड्डी, गोद ग्राम नोडल अधिकारी डॉ. हेमन्त कुमार मेनारिया, डॉ करण सिंगारिया, डॉ प्रवीण कुमार, डॉ निकिता सिंह, डॉ पूजा पारीक, डॉ सहादत ख़ान, बृजभूषण सहित स्नातकोत्तर अध्येता एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। संचालन योग प्रशिक्षक श्यामलाल विश्नोई द्वारा किया गया, जबकि धन्वंतरि वंदना स्नातकोत्तर अध्येता डॉ. भूमिका ने प्रस्तुत की।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story