अलवर में राष्ट्रीय नेताओं की सभा के बाद छाएगी चुनावी रंगत,18 को खड़गे, 20 को गहलोत और शाह आयेंगे

अलवर में राष्ट्रीय नेताओं की सभा के बाद छाएगी चुनावी रंगत,18 को खड़गे, 20 को गहलोत और शाह आयेंगे
WhatsApp Channel Join Now
अलवर में राष्ट्रीय नेताओं की सभा के बाद छाएगी चुनावी रंगत,18 को खड़गे, 20 को गहलोत और शाह आयेंगे


अलवर,15 नवम्बर(हि.स.)। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 25 नवंबर को होगा। चुनाव के लिए प्रचार अभियान अब रफ्तार पकड़ने लगा है। दीपावली के त्यौहार के बाद अब अब चुनावी रंगत दिखने लगी है। राष्ट्रीय दलों के राष्ट्रीय नेताओं की जनसभाओं के बाद चुनावी रंगत और बढ़ जाएगी। साथ ही इन सभाओं के बाद समीकरण भी बदलेंगे।

अलवर जिले में आने वाले दिनों में बड़े नेताओं की चुनावी सभा, रेलिया और रोड शो आयोजित होंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की 18 नवंबर को तिजारा में सभा होगी। सभा चंद्रलोक सिटी में सुबह 11 बजे होगी। सभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह सहित कांग्रेस के प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे। 20 नवंबर की दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अलवर शहर में कंपनी बाग में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसी तरह 20 नवंबर को भाजपा नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का अलवर शहर में रोड शो होना प्रस्तावित है। वह मुंडावर, खैरथल, अलवर ग्रामीण में बानसूर में सभा कर सकते हैं। इसी तरह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रामगढ़ विधानसभा में सभा का कार्यक्रम प्रस्तावित है। हालांकि शाह एवं योगी के पार्टी की ओर से कार्यक्रम अभी फाइनल नहीं हुए हैं। इसके अलवर बसपा, आसपा ओर आर एल पी सहित अन्य पार्टियों के नेताओं की भी सभा होनी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनीष बावलिया /ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story