अलवर में भाजपा- कांग्रेस के प्रत्याशी 27 को करेंगे नामांकद दाखिल
अलवर, 23 मार्च(हि.स.)। अलवर लोकसभा सीट से पिछले तीन दिन में एक भी नामांकन नहीं भरा गया। अब 23, 24 और 25 मार्च का सरकारी अवकाश है। इसलिए नामांकन भरने के लिए अब 26 व 27 मार्च दो दिन ही बचे हैं। भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशी 27 मार्च को ही नामांकन करेंगे। नामांकन से पहले रैली, जनसभा भी होगी। जबकि बसपा प्रत्याशी फजल हुसैन 26 मार्च को नामांकन करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता ने बताया कि अलवर लोकसभा सीट के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 मार्च है। अब तक एक भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार 23, 24 व 25 मार्च को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। अब नाम निर्देशन पत्र आखिरी दो दिन 26 व 27 मार्च को ही लिए जा सकेंगे। नामांकनों की संवीक्षा 28 मार्च को रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में की जाएगी। नाम वापस लेने की अन्तिम तिथि 30 मार्च है। मतदान 19 अप्रैल को होगा।
मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री भी आएंगे
भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशियों का नामांकन कराने के लिए तैयारी शुरू हो गई है। भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव के नामांकन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के आने की संभावना है। भाजपा कंपनी बाग में समर्थकों को तो कांग्रेस स्वरूप विलास होटल में समर्थकों को एकत्रित करेगी। यहां जनसभा के बाद रैली के रूप में नामांकन करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनीष बावलिया /ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।