अलवर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, बिजली पानी सहित अन्य मुद्दों पर बताया फेलियर
अलवर , 8 अगस्त (हि.स.)। जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से मिनी सचिवालय के सामने गुरुवार काे धरना- प्रदर्शन किया गया। यह धरना प्रदर्शन प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा की जा रही अघोषित बिजली कटौती, बिजली की दरों में की गई वृद्धि, जिले की बिगड़ी सफाई व्यवस्था, पेयजल उपलब्ध करवाने में विफल रहने तथा प्रदेश में बेपटरी कानून व्यवस्था के कारण फैली अराजकता के विरोध में किया गया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह और राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया गया।
पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि राजस्थान प्रदेश में ऐसे हालात कभी नहीं बने जो भाजपा सरकार के कार्यकाल में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पानी और बिजली के लिए हाहाकार मचा हुआ है, मानसून की बारिश ने प्रदेश सरकार की पोल खोल कर रख दी है। उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री सदन में विपक्ष के सवालों के जवाब नहीं दे पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की यह सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के गृह जिले में ही कानून व्यवस्था बेपटरी हो गई है। ऐसे में प्रदेश के अन्य जिलों में कानून व्यवस्था का क्या हाल यह सब जानते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के कार्यकाल में जनहित की योजनाओं पर ताला लगाकर प्रदेश की जनता के हितों पर कुठाराघात किया जा रहा है।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने पर्ची वाली सरकार पर तंज कसते हुए आराेप लगाया कि आफत बनी बरसात से प्रदेशवासियों की अकाल मौत हो रही है और प्रदेश के मुख्यमंत्री आमोद- प्रमोद में व्यस्त है। जूली बोले, भीषण गर्मी के समय पैदा हुए बिजली-पानी के संकट ने राजस्थान में त्राहि त्राहि मचा रखी है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता को गर्मी में बिजली-पानी और बरसात में सुरक्षित आसरा नहीं दे पाने वाली सरकार की मनोरंजक गतिविधियों को देखकर जनता आश्चर्यचकित होकर अपने मतदान पर अफसोस प्रकट कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था के बिगड़ते हालात, बिजली-पानी के संकट और जयपुर के नगर निगमों के एकीकरण के विरोध में कांग्रेस राजधानी जयपुर और अलवर में प्रदर्शन किया गया हैं। उन्होंने आरोप लगाया की सरकार कांग्रेस के 20 विधायकों के खिलाफ मुकदमे दर्ज करा चुकी हैं यह दुर्भाग्यपूर्ण हैं। उन्होने कहा कि ईआरसीपी में क्या एमओयू हुआ उसके कागज आजतक सार्वजनिक नहीं गए। क्योंकि उसमे खामिया हैं। इसके अलावा भी कई गंभीर आरोप जूली ने केंद्र और राज्य सरकार पर लगाए। प्रदर्शन के दौरान विधायक ललित यादव, दीपचंद खेरिया, कांति मीणा, प्रत्याशी इमरान खान, पूर्व विधायक कृष्ण मुरारी गंगावत, बलजीत यादव, प्रभारी जसवंत गुर्जर सहित अनेक वक्ताओ ने सभा को सम्भोधित किया। जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा द्वारा कार्यक्रम के समापन पर सभी का आभार जताया गया।
कांग्रेस ने अपना धरना प्रदर्शन के बाद मौके पर एडीएम प्रथम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के लिए अधिकारी को कई देर तक मंच पर खड़ा रहना पड़ा। इसके बाद कांग्रेस के बड़े नेताओं के आने के बाद ज्ञापन दिया गया।
बारिश में भी रोड पर डटी रही अलवर पुलिस
जब कांग्रेस का मिनी सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन चल रहा था तभी क़ानून व्यवस्था के लिए तैनात वहां पुलिस का जाप्ता बारिश आने के बावजूद रोड पर खडे होकर अपनी ड्यूटी करता रहा। पुलिस के इस कार्य की सभी ने सराहना की। एक तरफारोड बंद होने के कारण दूसरे रोड से वाहनों को निकाला गया। इस दौरान कोतवाल नरेश शर्मा, अरावली विहार थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी, सदर थाना प्रभारी दिनेश मीणा, टीआई हरिओम सहित पुलिस के जवान मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार / संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।