अरावली संरक्षण को लेकर नाथद्वारा में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन
राजसमंद, 24 दिसंबर (हि.स.)। अरावली पर्वत श्रृंखला के संरक्षण की मांग को लेकर नाथद्वारा में बुधवार सुबह बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया। बार एसोसिएशन अध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह चुण्डावत के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने उपखंड अधिकारी नाथद्वारा के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर अरावली पर्वत माला की परिभाषा में प्रस्तावित परिवर्तन पर आपत्ति दर्ज कराई।
प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने एसडीएम कार्यालय परिसर में एकत्र होकर “अरावली बचाओ, देश बचाओ” के नारे लगाए। ज्ञापन में कहा गया कि अरावली पर्वतमाला देश की प्राचीनतम पर्वत श्रृंखलाओं में से एक है, जिसका पर्यावरणीय संतुलन, जल संरक्षण और जैव विविधता में महत्वपूर्ण योगदान है। इसकी परिभाषा में बदलाव से पर्यावरण को गंभीर क्षति पहुंचने की आशंका है।
इस मौके पर बार एसोसिएशन नाथद्वारा के अधिवक्ताओं में के.के. पालीवाल, हर्षवर्धन माली, भूपेश पालीवाल, मयंक पालीवाल, नंदलाल रेगर, विक्की यादव, भूपेंद्र गुर्जर, शुभम शर्मा, प्रदीप शर्मा, बलवंत सिंह, गोपाल माली, निलेश सनाध्य, रोहित खटिक, संदीप सनाध्य सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Giriraj Soni

