अनुसंधान के अलावा पर्यटन स्थल के रुप में भी विश्व प्रसिद्ध है उष्ट्र अनुसंधान केंद्र
बीकानेर, 31 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का बीकानेर संभाग मुख्यालय स्थित राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केंद्र अनुसंधान के अलावा एक पर्यटन स्थल के रुप में भी विश्व प्रसिद्ध है। इसे दृष्टिगत रखते हुए केंद्र स्वच्छता सम्बन्धी अभियान से जुड़ी गतिविधियों को संजीदा तौर पर लेता है।
यह बात केंद्र के निदेशक डॉ. अनिल कुमार पूनिया ने पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा निर्देशित स्वच्छ भारत अभियान के तहत 16 से 31 दिसम्बर की अवधि में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। उन्होंने स्वच्छता के महत्व एवं इसके प्रति जागरुकता पर कहा कि स्वच्छता का हम सभी के जीवन में विशेष महत्व है। भारत सरकार द्वारा स्वच्छता के पति जागरुकता का यह अभियान जनमानस में अब तेजी से प्रभावी तौर पर प्रचारित-प्रसारित हो रहा है तथा स्वच्छता को लेकर आमजीवन की मानसिकता में अब परिवर्तन आने से हमारे सार्वजनिक स्थलन, विद्यालय, अस्पताल तथा पर्यटन स्थलों आदि की स्थिति में महत्वपूर्ण सुधार देखा जा सकता है। ऐसे अभियान केंद्र में पर्यटनीय दृष्टिकोण से महत्ती रुप से सहायक सिद्ध हो रहे हैं तथा इस दर्शनीय स्थल को देखने के लिए सैलानी, ऊंटपालक, किसान, विद्यार्थीगण हजारों की संख्या में प्रतिवर्ष आते हैं। प्रेस-कांफ्रेंस में नोडल अधिकारी स्वच्छता पखवाड़ा अरुणा कुनियाल भी मौजूद थीं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

