अग्रवाल समाज का युवक–युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन 11 जनवरी को जयपुर में

WhatsApp Channel Join Now
अग्रवाल समाज का युवक–युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन 11 जनवरी को जयपुर में


अजमेर, 8 दिसंबर (हि.स.)। श्री अग्रवाल परमार्थ सेवा समिति, जयपुर के तत्वावधान में सप्तम विराट वैवाहिक युवक–युवती परिचय सम्मेलन 11 जनवरी 2026, रविवार को समुराई पिकॉक गार्डन, अजमेर रोड, जयपुर में आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देने के लिए समिति के पदाधिकारियों के अजमेर आगमन पर स्थानीय अग्रवाल संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में जनकपुरी, गंज में बैठक आयोजित की गई।

समिति के प्रदेशाध्यक्ष अशोक गुप्ता, मुख्य संयोजक दिनेश पोद्दार एवं अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि पिछली छह परिचय सम्मेलनों में बड़ी संख्या में प्रविष्टियां प्राप्त हुईं, जिनमें से लगभग 163 सफल वैवाहिक जोड़े बने। इस वर्ष भी अधिक प्रविष्टियों की उम्मीद है। पंजीयन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यम से निःशुल्क रहेगा। ऑनलाइन प्रविष्टियां समिति की वेबसाइट पर भेजी जा सकती हैं।

गुप्ता ने बताया कि युवतियों को प्रोत्साहन के लिए जो भी प्रतिभागी मंच पर आकर परिचय देंगी, उन्हें परिचय पुस्तिका एवं स्मृति चिन्ह निःशुल्क प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने ऐसे आयोजनों की सामाजिक महत्ता पर जोर देते हुए अधिक से अधिक समाज बंधुओं को पंजीयन करवाने तथा समिति की सदस्यता लेने का आग्रह किया।

बैठक में अजमेर की विभिन्न अग्रवाल संस्थाओं के पदाधिकारी व समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शैलेंद्र अग्रवाल ने किया तथा आभार सतीश बंसल ने व्यक्त किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

Share this story