अंतरराष्ट्रीय माहेश्वरी महाधिवेशन व ग्लोबल एक्सपो माहेश्वरी समाज ने निकाली शंखनाद रैली

WhatsApp Channel Join Now
अंतरराष्ट्रीय माहेश्वरी महाधिवेशन व ग्लोबल एक्सपो माहेश्वरी समाज ने निकाली शंखनाद रैली


जोधपुर। अंतरराष्ट्रीय माहेश्वरी महाधिवेशन व ग्लोबल एक्सपो में माहेश्वरी समाज सहित संपूर्ण शहर को न्योता देने के लिए सोमवार को शंखनाद रैली निकाली गई। माहेश्वरी समाज के लोगों ने इस रैली में शामिल होकर घर-घर पीले चावल बांटे।

रैली हरनाथ के बेरे सिवांची गेट से रवाना हुई जो भीतरी शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरती माहेश्वरी भवन रातानाडा पहुंचकर संपन्न हुई। रैली में समाज के नामचीन उद्यमी, बिजनेसमैन, व्यापारी, कार्मिक सहित सैकड़ों की संख्या में माहेश्वरी बंधु शामिल हुए। उन्होंने शहरवासियों को पीले चावल बांटकर महाकुंभ में शामिल होने का निमंत्रण दिया। बता दे कि अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के सभापति संदीप काबरा के नेतृत्व में माहेश्वरी महाधिवेशन व ग्लोबल एक्सपो पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में 9, 10 व 11 जनवरी को आयोजित होगा। इस आयोजन की सफलता के लिए संपूर्ण माहेश्वरी समाज जुटा है। इसी क्रम में सोमवार को शंखनाद रैली निकाली गई। माहेश्वरी महाधिवेश व ग्लोबल एक्सपो को सफल बनाने में पश्चिमी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा, जोधपुर जिला माहेश्वरी सभा, माहेश्वरी युवा संगठन, महिला संगठन, पश्चिमी राजस्थान जिला सभाएं और सामाजिक संगठनों के साथ हजारों कार्यकर्ता, इंजीनियर्स व प्रबुद्धजन जुटे हैं। इस दौरान समाजहित और देशहित में कार्य करने वाले युवा प्रतिभागियों का सम्मान भी होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story