अंतरराष्ट्रीय माहेश्वरी महाधिवेशन व ग्लोबल एक्सपो नौ से

WhatsApp Channel Join Now
अंतरराष्ट्रीय माहेश्वरी महाधिवेशन व ग्लोबल एक्सपो नौ से


जोधपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के नेतृत्व व पश्चिमी राजस्थान प्रांतीय माहेश्वरी सभा के आतिथ्य व जोधपुर माहेश्वरी सभा की मेजबानी में अंतरराष्ट्रीय माहेश्वरी महाधिवेशन व ग्लोबल एक्सपो नौ से ग्यारह जनवरी तक पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में आयोजित होगा। अधिवेशन के दौरान दस जनवरी को शोभायात्रा निकाली जाएगी।

अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी सभा के सभापति संदीप काबरा ने बताया कि महाधिवेशन में देश के उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, गृहमंत्री अमित शाह, लोक सभाध्यक्ष ओम बिरला, राजयपाल हरिभाई वागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित कई कैबिनेट मंत्री व विभिन्न प्रांतों के मुख्यमंत्री, मंत्री सहित टॉप ब्यूरोक्रेट्स शामिल होंगे।

अखिल भारतीय माहेश्वरी सभा के साथ पश्चिमी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा, जिला माहेश्वरी सभा, श्री माहेश्वरी सभा सहित समाज की विभिन्न संस्थाओं के घटक दल, महिला मोर्चा, यूथ ब्रिग्रेड के साथ समूचा माहेश्वरी समाज महाकुम्भ को ऐतिहासिक बनाने में जुटा है। विभिन्न टीमें युद्ध स्तर पर तैयारियां करते हुए अपने टास्क पूरे कर रही है। माहेश्वरी महाधिवेशन व ग्लोबल एक्सपो की थीम वैदिक भारत से वैश्विक भारत तक समाज की भूमिका विजन 2047 रखी गई है।

महाधिवेशन में वैचारिक आदान-प्रदान, परंपरा व जीवन मूल्यों को जानने का अवसर मिलेगा वहीं अंतरराष्ट्रीय पटल पर देश-विदेश में माहेश्वरी समाज को बुलंदिया प्रदान करने वाले प्रवासी उद्यमियों के अनुभवों के लाभ के साथ ही स्टार्टअप व स्थापित उद्यमियों को मजबूत प्लेटफॉर्म मिलेगा। अधिवेशन में 33 देशों सहित देश के 490 जिलों में बसे माहेश्वरी समाजबंधु शिरकत करेंगे।

माहेश्वरी समाज की ओर से दस जनवरी को संदेश व शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें कई आकर्षण होंगे जो इसे भव्यता प्रदान करेंगे। संदेश यात्रा में देश के विभिन्न प्रांतों की सभ्यता, संस्कृति, खान-पान व रहन-सहन को प्रदर्शित करती कई झांकियां सम्मिलित होंगी जिनसे साक्षात् भारत का सतरंगी दर्शन जींवत हो उठेगा। माहेश्वरी समाज के आराध्य भगवान महेश को शाही पालकी में विराजित कर राजसी ठाठ से सवारी निकाली जाएगी जो माहौल को अध्यात्म से सराबोर करेगी। शोभायात्रा सुबह यूनिवर्सिटी के केंद्रीय कार्यालय के बाहर शहीद स्मारक पर अमर शहीदों को सलामी व श्रद्धांजलि देकर विभिन्न मार्गों से गुजरती हुई पॉलिटेक्निक ग्राउंड पहुंचेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story